छत्तीसगढ़

स्काउटर्स गाइडर्स Rover Rangers ne ने आज सड़कों पर लॉक डाउन और Stay Home का संदेश दिया साथ ही मुख्य बाजार में आम नागरिकों को किया सैनिटाइज

*भारत Scouts guide की पहल*सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-

*स्काउटर्स गाइडर्स Rover Rangers ne ने आज सड़कों पर लॉक डाउन और Stay Home का संदेश दिया साथ ही मुख्य बाजार में आम नागरिकों को किया सैनिटाइज
भानूप्रतापपुर:- विधानसभा भानूप्रतापपुर के लोकप्रिय विधायक माननीय मनोज मंडावी के सरक्षण में एवं माननीय नरेंद्र यादव माननीय वीरेंद्र गोटी माननीय

 

रामाशंकर यादव के सहयोग से नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु नागरिकों को जागरूक करने भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला कांकेर के स्काउटर्स – गाइडर्स (शिक्षक-शिक्षिकाओं) रोवर लीडर के द्वारा आज भानुप्रतापपुर के मुख्य चौराहे एवं बाजारों में में लोगों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए माइक से

 

शारीरिक दूरी एवं मास्क लगाने के लिए अपील किया।एवं लोगों से लॉक डाउन के नियमों का पालन करने के लिए अनुरोध किया। कुमारी सीमा मुखर्जी जिला प्रशिक्षण आयोजित गाइड विजय यादव (राष्ट्रपति रोवर) ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि स्काउटर गाइडर्स रोवर रेंजर की पूरी टीम ने कोरोना (COVID-19) का संक्रमण पूरे देश मे लगातार फैलता जा रहा है। शासन प्रशासन लगातार इस संक्रमण से बचाव हेतु प्रयास कर रही है। इसी परिप्रेक्ष्य में पूरे स्काउट गाइड के शिक्षक शिक्षिका , रोवर रेंजर टीम के द्वारा आज रविवारीय मुख्य बाजार में समस्त बाजार में उपस्थित लोगों को स्प्रे के माध्यम से सेनेटरीज किया गया। और लोगों को इस सम्बंध में जागरूक होने की अपील जी ततपश्चात मुख्य सड़क पर Stay Home Safe Life एवं लॉक डाउन के नारे लिखे गए।
माननीय हेमंत ध्रुव अध्यक्ष जिला पंचायत कांकेर कलेक्टर महोदय श्री के. एल. चौहान जी के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देश में जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला आयुक्त (स्काउट) के दिशा निर्देश पर

अभिमन्यु कुंवर जिला सचिव, विवेकदास मानिकपुरी, सीमा मुखर्जी, रंजीता कोमरे, ममता तारम, पुनिता नेताम, किरण ठाकुर, महेंद्र बाघमारिया , चैतन्य पटेल, साकेत देवांगन, कलेश्वर राणा, ऐश्वर्य साहू, लोकेश पडोटी, अजय रजक , ओमपुरी गोस्वामी, टाकेन्द्र देवांगन,

गोपीनाथ मरकाम, धार्मिक मरकाम, रामभजन नेताम, सुमन मंडावी, सुरेश कोरेटी, ज्ञानेश बन्धु आर्य अमित बघेल, विजय यादव, पोषण कोडप्पा, अघन कश्यप, पंकज यादव, लारेंस मसीह (रोवर्स) ने अपना योगदान दिया।
इस टीम के द्वारा लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में भी अभियान चलाकर कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने हेतु अभियान चला रही है।

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

 

Related Articles

Back to top button