विधायक चंद्रदेव राय ने कहा है कि मेरे खिलाफ भाजपा एवं बसपा के इशारे पर अनर्गल प्रचार प्रसार रहे हैं
सबका संदेस न्यूज छत्तीसगढ़ पवनी- बिलाईगढ़ विधायक चंद्रदेव राय ने कहा है कि मेरे खिलाफ भाजपा एवं बसपा के इशारे पर अनर्गल प्रचार प्रसार रहे हैं। चुनाव में मिली करारी हार को वे लोग पचा नहीं पा रहे हैं। मुझे विधायक बने एक महीना नहीं हुआ और बजट सत्र भी चालू नहीं हुआ है और भाजपा तथा बसपा समर्थित लोग सवाल करते हैं। सरकार केवल शिक्षा कर्मियों की नहीं बलकि सभी कर्मचारियों तथा समाज के हर तबके से किए गए वादे को पूरा करने के लिए दृढ़ संकल्पित है।
विधायक राय ने कहा कि भाजपा के जो बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी थे उन्होंने अपने कार्यकाल में क्षेत्रीय जनमानस एवं उनके पार्टी के कार्यकर्ताओं की न केवल उपेक्षा की बल्कि क्षेत्र के विकास कार्यों के प्रति कोई ध्यान नहीं दिया। जिसके कारण उन्हें चुनाव में अपने ही पार्टी के कार्यकर्ताओं का विरोध झेलना पड़ा तथा बसपा के प्रत्याशी को भी चुनाव में मुंह की खानी पड़ी। अपने अप्रत्याशित हार से हताश होकर भाजपा व बसपा के प्रत्याशी अपने कुछ समर्थकों द्वारा जिन्होंने चुनाव के दौरान खुलेआम उनके लिए काम किया। उन्हीं लोगों के माध्यम से विद्वेष फैलाने के उद्देश्य से मेरे खिलाफ अनर्गल प्रचार प्रसार कराया जा रहा है। मैं विधायक बनने से पहले केवल शिक्षा कर्मी संघ का नेता था और केवल एक संगठन के लिए काम करता था परंतु आज मैं विधायक हूं तो मुझ पर और भी जिम्मेदारी है। प्रदेश के मुखिया बघेल से शिक्षा कर्मियों, शिक्षक पंचायत से चर्चा हो चुकी थी और उन्होंने शिक्षा कर्मी संघ के हित में जल्द ही पड़े फैसले आने की संभावना है।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117