
सबका संदेस न्यूज़
सिदड़ा जम्मू बाईपास कॉलोनी में गरीब मजदूरों बड़ी संख्या में राशन वितरित किया अमरनाथ जी यात्रा वेलफेयर सोसाइटी ने -चंदेल
जम्मू कश्मीर 30 अप्रैल /श्री अमरनाथ जी यात्र वेलफेयर सोसाइटी जम्म-कश्मीर की प्रदेश उपाध्यक्ष शमीम बानो, महामंत्री चरण सिंह, सरदार बलवंत सिंह सरपंच ने राष्ट्रीय महामंत्री राजू चंदेल के दिशानिर्देश पर सिद्दड़ा कॉलोनी बाईपास में सैकड़ों गरीब मजदूरों परिवारों को राशन वितरित किया। राशन वितरण की व्यवस्था पब्लिक को व्यवस्थित करने का कार्य हेड कांस्टेबल सिदडा चौकी के मजहर जी व सिपाही बलवीर तथा समाज सेवक श्री सतपाल बाली मदन गोपाल उर्फ टोनी जी ने लॉक डाउन का पालन कराते हुए भीड़ को नियंत्रित किया हुए इस कॉलोनी में सैकड़ों मजदूर परिवार गुजर बसर करते हैं, जिनको कई दिनों से राशन आदि खत्म हो गया था, जिसका पता लगते ही राजू चंदेल ने सीधा चौकी प्रभारी जहीर से संपर्क किया और अपने कार्यकर्ताओं के लिए सुरक्षा पास की मांग करते हुए दूर ग्रामीण क्षेत्र से इस कॉलोनी में अपने कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी संख्या में राशन सामग्री पहुंचाई और सिदड़ा बाईपास असरारॉबाद प्राइमरी स्कूल के समीप सैकड़ों मजदूरों को लॉकडाउन का पालन करवाते हुए मजदूरों को राशन वितरित किया। चंदेल ने कहा कि भूखे इंसानों मदद करना नर सेवा नारायण सेवा है। इस मौके पर सरदार बलदेव सिंह सरपंच ने कहा कि वाहेगुरु की अरदास है जब तक हम हैं। इस इलाके में किसी को भी भूखा नहीं रहने दिया जाएगा। सरदार चरणजीत सिंह खालसा ने कहां की सिख धर्म ने हमेशा ही मुसीबत की घड़ी में आगे आकर देश की मदद की है उसी परंपरा को हम आगे बढ़ा रहे हैं। जम्मू कश्मीर की सोसाइटी की प्रदेश अध्यक्षा शमीम बानो ने कहा कि रमजानओ के मुबारक मौके पर इलाके के इन गरीब मजदूरों को राशन वितरित कर मुङो बड़ा फक्र हो रहा है। उन्होंने चौकी प्रभारी जहीर का तहे दिल से शुक्रि या अदा किया है उन्हीं की वजह से इस इलाके के लोगों को कफ्र्यू पास देकर। उन्होंने राशन लाने में मदद की।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100