Uncategorized

लंबित अपराधों, कानून व्यवस्था समीक्षा बैठक ली

सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़  बलौदाबाजार- बुधवार को पुलिस कार्यालय बलौदाबाजार में पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने अनुविभागीय पुलिस अधिकारी बलौदाबाजार, भाटापारा, बिलाईगढ सहित जिले के सभी थाना प्रभारी का लंबित अपराधों, कानून व्यवस्था समीक्षा बैठक ली। मिटिंग में 30 बिंदुओं में एजेंडा तैयार किया गया था। जिसमें मुख्य रूप से लंबित अपराध में शीघ्र चालान पेश करने, लंबित मर्ग का अविलंब जांच कार्यवाही पूर्ण करने, लंबित शिकायत का शीघ्र निराकरण पीड़िता को उचित न्याय दिलाने, गुम बालक/बालिका को विशेष अभियान के तहत शीघ्र पता तलाश करने, माइनर एक्ट के तहत अधिक से अधिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबंधित करने, लंबित पासपोर्ट/चरित्र सत्यापन को शीघ्र पूरा करने, स्थायी वारंटियों का पता तलाश कर न्यायालय में पेश करने, समंस, जमानती और गिरफ्तारी वारंट को शीघ्र तामिल कराए जाने के लिए निर्देश किया गया।

अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अवैध कारोबार जुआ सट्टा खेलाने वाले व अवैध शराब विक्रेताओं के विरुद्घ आवश्यक रूप से कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया। महिला संबंधी अपराध जैसे बलात्कार एवं पाक्सों के प्रकरण में अपराध कायमी से 60 दिवस के भीतर ही चालान पेश करने बताया गया। धारा 420 के अपराध में अलग से समीक्षा कर मामले की निकाल करने बताए। थाना प्रभारीयों को थाना स्तर में विवेचकों की छोटी-छोटी बैठक लेकर शीघ्र निराकरण का उपाय करना बताए। विवेचना क्रम में अनावश्यक कारण में प्रकरण लंबित नहीं होना चाहिए। शीघ्र निराकरण किए जा सकने वाले उपाय अमल कर विधिवत कार्यवाही करने बताया गया।

 

 

 

 

विज्ञापन समचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button