देश दुनिया

Coronavirus: देश में 33 हजार के पार हुए मामले, 1075 लोगों की मौत; मृत्युदर 3.2 प्रतिशत | Coronavirus outbreak in india infected case and death toll on 30th april live updates | nation – News in Hindi

नई दिल्ली. देश में कोविड-19 (Covid-19) के मामले दोगुने होने की दर सुधरकर 11 दिन हो गई है जो लॉकडाउन शुरू होने से पहले 3.4 दिन थी. वहीं संक्रमण से मृत्यु के मामलों की दर 3.2 प्रतिशत है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को यह जानकारी दी. देश में कोविड-19 के रोगियों के ठीक होने की दर (Covid-19 Recovery Rate) भी पिछले 14 दिन में क्रमिक रूप से 13.06 प्रतिशत से सुधार के बाद 25 प्रतिशत से अधिक हो गयी है. वहीं देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 1823 केस सामने आए जबकि 67 लोगों की मौत हुई. जिसके बाद पॉजिटिव केसों का आंकड़ा बढ़कर 33610 हो गया है. इसमें 24162 एक्टिव केस हैं, 8373 लोग ठीक हुए हैं जबकि 1075 लोगों की मौत हो गई है.

7 राज्यों में मामले दोगुने होने की दर कम
स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि सात राज्यों में कोविड-19 के मामलों के दोगुने होने की दर राष्ट्रीय औसत से कम है. उन्होंने कहा कि दिल्ली (11.3), उत्तर प्रदेश (12),जम्मू कश्मीर (12.2), ओडिशा (13), राजस्थान (17., तमिलनाडु (19.1) और पंजाब (19.5) में मामलों की संख्या दोगुनी होने की दर 11-20 दिन है. उन्होंने कहा कि कर्नाटक (21.6), लद्दाख (24.2), हरियाणा(24.4), उत्तराखंड (30.3) और केरल (37.5) में मामलों की संख्या 20 से 40 दिन में दोगुनी हो रही है. उन्होंने कहा कि असम, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और हिमाचल प्रदेश में यह दर 40 दिन से भी अधिक है.

हालांकि अग्रवाल ने कहा कि किसी राज्य में कुल मिलाकर मामले दोगुने होने की दर घटने के बावजूद कुछ जिले हो सकते हैं जिनमें मामले तेज रफ्तार से दोगुने हो रहे हैं. उन्होंने कहा, “और इसलिए, यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि हम चिह्नित हॉटस्पॉट क्षेत्रों में देश के बाकी हिस्सों के साथ-साथ ध्यान केंद्रित करते हुए काम करते रहें.” उन्होंने कहा कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण से मौजूदा मृत्यु दर 3.2 प्रतिशत है जहां मृतकों में 65 प्रतिशत पुरुष और 35 फीसद महिलाएं हैं.51.2 प्रतिशत मरने वालों की उम्र 60 साल से ज्यादा

अधिकारी ने कहा, “अगर हम आयु के आधार पर संख्या को विभाजित करें तो मौत के 14 प्रतिशत मामले 45 साल की आयु से कम के हैं, 34.8 प्रतिशत मामले 45-60 साल की आयुवर्ग के रोगियों के हैं और 51.2 प्रतिशत मृत्यु के मामले 60 साल से अधिक आयु के लोगों के हैं.”

अग्रवाल ने कहा, “मृत्य के मामलों को हम 60 साल से अधिक उम्र के आयुवर्ग में भी देखें तो 42 प्रतिशत मामले 60-75 साल के हैं और 9.2 प्रतिशत 75 साल से अधिक लोगों के हैं.” उन्होंने कहा कि संक्रमण से मौत के 78 प्रतिशत मामलों में रोगियों को मधुमेह, उच्च रक्तचाप, किडनी और हृदय संबंधी गंभीर रोग होने का भी पता चला है और इस लिहाज से अधिक उम्र तथा अन्य गंभीर बीमारियां जोखिम वाले कारक हैं.

जारी रहें स्वास्थ्य केंद्र
अग्रवाल ने कहा कि निजी क्षेत्र के कुछ अस्पताल स्थिति की समझ नहीं होने और डर के कारण अपने नियमित रोगियों को डायलिसिस, कीमोथेरेपी, खून चढ़ाने और प्रसूति जैसी अहम सेवाएं देने में भी हिचक रहे हैं. उन्होंने कहा, “कुछ मामलों में लोगों ने अपने क्लीनिक बंद कर रखे हैं, वहीं कुछ लोग उक्त सेवाएं देने से पहले कोरोना वायरस की जांच कराने पर जोर दे रहे हैं.” अग्रवाल के मुताबिक मंत्रालय ने राज्यों से कहा है कि वे सुनिश्चित करें कि सभी स्वास्थ्य केंद्र खासकर निजी क्षेत्र के संस्थान परिचालन जारी रखें और महत्वपूर्ण सेवाएं देते रहें ताकि रोगियों को मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़े.

उन्होंने कहा, “जांच के संदर्भ में यह रेखांकित करना होगा कि स्वास्थ्य केंद्रों को जांच प्रोटोकॉल के अनुसार ही जांच का परामर्श देना चाहिए.” जांच बढ़ाये जाने के संबंध में अग्रवाल ने कहा कि एकमात्र प्रयोगशाला से शुरुआत के साथ अब देश में 292 सरकारी और 97 निजी लैब में आरटी-पीसीआर जांच उपलब्ध है.

जांच की क्षमता बढ़ाई गई
अग्रवाल ने कहा, “बुधवार को 58,686 नमूनों की जांच की गयी और यदि आप पिछले पांच दिन में हर दिन की जांच के औसत पर नजर डालें तो यह 49,800 जांच होती हैं. यह समझना महत्वपूर्ण है कि जितनी भी क्षमता की जरूरत है, हमने उसे उत्तरोत्तर बढ़ाया है.”

रैपिड एंटीबॉडी जांच किट बाजार में निजी इस्तेमाल के लिए अधिक कीमत पर बेचे जाने के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर अग्रवाल ने कहा कि इन किट की निगरानी आदि के संदर्भ में सीमित भूमिका है. उन्होंने कहा कि भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) राज्य सरकारों के साथ समन्वय कर उन्हें रैपिड जांच किट के इस्तेमाल पर जानकारी दे रहा है.

कोरोना वायरस के इलाज में एंटीवायरल दवा रेमडेसिविर की भूमिका के संबंध में अग्रवाल ने कहा कि यह उन चिकित्सा प्रोटोकॉल में से एक है जिनकी दुनियाभर में पड़ताल हो रही है. उन्होंने यह बात दोहराई कि इस जानलेवा बीमारी के लिए कोई निर्धारित उपचार प्रोटोकॉल नहीं है.

दवाएं बनाने के सवाल पर संयुक्त सचिव ने कहा कि सरकार के अनेक संस्थान कोविड-19 के लिए विभिन्न टीका परीक्षणों के मामले में समन्वय के साथ काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-
कोविड 19 महामारी के बीच रक्षा क्षेत्र को सशक्‍त करने के लिए PM मोदी ने की बैठक

कोरोना वायरस: महाराष्ट्र में 583 नए केस, 10000 के पार संक्रमितों की संख्या



Source link

Related Articles

Back to top button