देश दुनिया

कोरोना वायरस: महाराष्ट्र में आए 583 नए केस, 10 हजार के पार पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा | 10498 coronavirus cases in Maharashtra 583 new cases today | nation – News in Hindi

कोरोना वायरस: महाराष्ट्र में आए 583 नए केस, 10 हजार के पार पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा

महाराष्ट्र (Maharashtra) में सिर्फ मुंबई (Mumbai) में ही कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 471 नए मामले सामने आए हैं. मुंबई में अब तक 6874 केस आ चुके हैं.

महाराष्ट्र (Maharashtra) में सिर्फ मुंबई (Mumbai) में ही कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 471 नए मामले सामने आए हैं. मुंबई में अब तक 6874 केस आ चुके हैं.

मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमितों की संख्या 10 हजार के पार हो गई है. राज्य में पिछले 24 घंटे में 583 केस आए जिसके बाद राज्य में कुल मामलों की संख्या 10498 हो गई. वहीं राज्य में बीते 24 घंटे में 27 लोगों की मौत हो गई. जिसके बाद मरने वालों का आंकड़ा 459 पहुंच गया है. महाराष्ट्र में सिर्फ मुंबई (Mumbai) में ही 471 नए मामले सामने आए हैं. मुंबई में अब तक 6874 मामले सामने आ चुके हैं. मुंबई में गुरुवार को 20 और लोगों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 290 हो गई है.

धारावी में आए 25 नए केस
वहीं मुंबई के झुग्गी बस्ती वाले इलाके धारावी (Dharavi) में कोरोना वायरस के 25 नए मामले सामने आए हैं. अभी तक 369 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. जबकि 18 लोग अपनी जान भी गंवा चुके हैं.

वहीं महाराष्ट्र में ही ठाणे के कल्याण क्षेत्र में 20 दिन के एक शिशु कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. कल्याण डोम्बिवली नगर निगम क्षेत्र में इस शिशु समेत कम से कम छह लोग संक्रमित पाये गये हैं. इस क्षेत्र में कोरोना वायरस के मामले 162 हो गये हैं जबकि तीन मरीजों की मौत हो गई.नासिक में 71 नए मामले 

वहीं राज्‍य के नासिक जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 71 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 276 तक पहुंच गई है. जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि जिले का सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र मालेगांव शहर है. इन नए मरीजों में छह पुलिस कर्मी और तीन मरीज- तीन महीने, पांच साल और 11 साल के- बच्चे हैं. कुल 276 मामलों में से 253 मालेगांव से है.

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 30, 2020, 9:11 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button