देश दुनिया

कोविड-19: देश में अब संक्रमण के मामले 11 दिन में हो रहे दोगुने, मृत्युदर 3.2 फीसदी | doubling rate of coronavirus spread stants to 11 days in india fatality rate is 3.2 percent | nation – News in Hindi

देश में कोविड 19 केस 11 दिन में हो रहे दोगुने, कुछ राज्‍यों में यह दर 20 से 40 दिन के बीच

देश में बढ़ रहे हैं कोरोना संक्रमण के मामले.

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अनुसार लॉकडाउन (Lockdown) शुरू होने से पहले केस दोगुने होने की दर 3.4 दिन थी. वहीं संक्रमण से मृत्यु के मामलों की दर 3.2 प्रतिशत है.

नई दिल्ली. देश में कोविड-19 (Covid 19) के मामले दोगुने होने की दर 11 दिन हो गई है. लॉकडाउन (Lockdown) शुरू होने से पहले यह दर 3.4 दिन थी. वहीं संक्रमण से मृत्यु के मामलों की दर 3.2 प्रतिशत है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने एक प्रेस ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली, उत्तर प्रदेश, जम्मू कश्मीर, ओडिशा, राजस्थान, तमिलनाडु और पंजाब में मामलों की संख्या दोगुनी होने की दर 11-20 दिन है.

उन्होंने कहा कि कर्नाटक, लद्दाख, हरियाणा, उत्तराखंड और केरल में मामलों की संख्या 20 से 40 दिन में दोगुनी हो रही है. अग्रवाल ने कहा कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 1,718 नए मामले सामने आए हैं और देश में अब तक संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 33,050 पर पहुंच गयी है.

 

उन्होंने कहा कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण से मृत्यु दर 3.2 प्रतिशत है जहां मृतकों में 65 प्रतिशत पुरुष और 35 फीसद महिलाएं हैं.

अधिकारी ने कहा, ‘‘अगर हम आयु के आधार पर संख्या को विभाजित करें तो मौत के 14 प्रतिशत मामले 45 साल की आयु से कम के हैं, 34.8 प्रतिशत मामले 45-60 साल की आयुवर्ग के रोगियों के हैं और 51.2 प्रतिशत मृत्यु के मामले 60 साल से अधिक आयु के लोगों के हैं.’’

अग्रवाल ने कहा कि कोविड-19 से रोगियों के उबरने की दर भी सुधरी है और पिछले 14 दिन में यह 13.06 प्रतिशत से 25 फीसदी से अधिक हो गयी है. उन्होंने बताया, ‘8,324 रोगी अब तक ठीक हो चुके हैं जो रोगियों के कुल मामलों का 25.19 प्रतिशत है.’

यह भी पढ़ें:- अस्पताल के बिस्तर पर गाना सुन ऋषि कपूर ने दी दुआएं,वायरल हो रहा ‘आखिरी वीडियो’

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 30, 2020, 6:33 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button