अच्छी खबर: पिछले 14 दिन में भारी सुधार, कोरोना से ठीक होने की दर हुई 25.19 प्रतिशत | Coronavirus Recovery Rate At 25 percent Major Improvement From 14 Days Ago Centre government | nation – News in Hindi


कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में भारत की मुहिम रंग ला रही है.
स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) ने कहा कि देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 (COVID-19) के 1,718 नए मामले सामने आने के बाद भारत में कोरोना वायरस (CoronaVirus) के मामले बढ़कर 33,050 हो गए हैं.
24 घंटे में 1,718 नए मामले
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 1,718 नए मामले सामने आने के बाद भारत में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 33,050 हो गए हैं. देश में अभी तक 8,324 मरीज ठीक हुए हैं, जो कि कुल मरीजों का 25.19 प्रतिशत है.
#COVID19– 1718 new cases have been reported in the last 24 hours, taking the total number of cases to 33050. The recovery rate is now 25.19%. A progressive recovery rate has been observed: Lav Agrawal, Joint Secy, Health Ministry pic.twitter.com/jHZtD4T5Gm
— ANI (@ANI) April 30, 2020
देश में मृत्यु दर 3.2 प्रतिशत
मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 के मरीजों के ठीक होने की दर पिछले 14 दिन में 13.06 प्रतिशत से बढकर 25 प्रतिशत हुई है. भारत में कोविड-19 के मौजूदा मामलों की मृत्यु दर 3.2 प्रतिशत है, जिनमें 65 प्रतिशत पुरुष और 35 प्रतिशत महिलाएं हैं. कोविड-19 के मामले अब 11 दिन में दोगुना हो रहे हैं, लॉकडाउन से पहले 3.4 दिन में हो रहे थे.
ये भी पढ़ें:
UP COVID-19 Update: अब तक 1651 कोरोना के एक्टिव केस, 39 मरीजों की मौत
कोरोना ने बदल दिया राजनीति का चेहरा, राहुल गांधी बने पत्रकार!
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 30, 2020, 5:45 PM IST