देश दुनिया
घर वापसी: पिनराई विजयन बोले- इतनी बड़ी तादाद में मजदूरों को बसों से भेजना ठीक नहीं, और फैलेगा कोरोना | nation – News in Hindi
विजयन ने कहा इतनी बड़ी तादाद में लोगों को बसों से इतना लंबा सफर नहीं करने दे सकते.
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन (Kerala CM Pinrayi Vijayan) ने कहा है कि फंसे हुए मजदूरों को बसों से उनके राज्यों में भेजना व्यवहारिक नहीं है. उन्होंने कहा है कि हमने केंद्र से स्पेशल नॉन स्टॉप ट्रेनों की मांग की है.
तिरुवनंतपुरम. देश के अलग-अलग राज्यों में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मद्देनजर जारी लॉकडाउन (Lockdown) के कारण फंसे लोगों को उनके घर भेजने के लिए गृह मंत्रालय (MHA) की ओर से जारी गाइडलाइंस के बाद कुछ राज्य केंद्र सरकार से इसके लिए ट्रेन चलाने की मांग कर रहे हैं. जिस पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में गृह मंत्रालय ने साफ किया है कि फंसे हुए लोगों को बसों से ही अपने राज्यों में जाना होगा. इसे लेकर केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन (Kerala CM Pinrayi Vijayan) ने कहा है कि फंसे हुए मजदूरों को बसों से उनके राज्यों में भेजना व्यवहारिक नहीं है. उन्होंने कहा है कि हमने केंद्र से स्पेशल नॉन स्टॉप ट्रेनों की मांग की है.
विजयन ने कहा कि हमारे राज्य में 3.6 लाख प्रवासी मजदूर हैं. हम इतनी बड़ी तादाद में लोगों को बसों से इतना लंबा सफर नहीं करने दे सकते. इससे बीमारी फैलने का खतरा और बढ़ जाएगा.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 30, 2020, 5:47 PM IST