देश दुनिया

कोरोना के इस संकट में दुनियाभर के अमीर लगा रहे हैं यहां पैसा, आप भी कर सकते हैं मोटी कमाई-Coronavirus crisis worlds wealthiest are sticking with stocks despite Covid 19 UBS Reports | money-making-tips – News in Hindi

कोरोना के इस संकट में दुनियाभर के अमीर लगा रहे हैं यहां पैसा, आप भी कर सकते हैं मोटी कमाई

कोरोना महामारी (Coronavirus Pandemic) के इस संकट में दुनियाभर के अमीरों (Worlds Wealthiest) ने पिछले एक महीने में लाखों करोड़ों रुपये गंवा दिए है. लेकिन अब उन्होंने फिर से कमाई के लिए इन्वेस्टमेंट शुरू किया है. UBS की रिपोर्ट में इस पर बड़ा खुलासा हुआ है.

कोरोना महामारी (Coronavirus Pandemic) के इस संकट में दुनियाभर के अमीरों (World’s Wealthiest) ने पिछले एक महीने में लाखों करोड़ों रुपये गंवा दिए है. लेकिन अब उन्होंने फिर से कमाई के लिए इन्वेस्टमेंट शुरू किया है. UBS की रिपोर्ट में इस पर बड़ा खुलासा हुआ है.

मुंबई. भारत सहित दुनियाभर में जितने भी अमीर है वह सिर्फ अपने बिजनेस से ही नहीं कमाते, बल्कि कमाई के नए-नए तरीके ढूंढते रहते हैं. इसके लिए वह खास जगह पैसा लगाकर हर साल कमाई कर करते हैं. USB की रिपोर्ट के मुताबिक, दुनियाभर के अमीर अब फिर से शेयर बाजार पर भी भरोसा कर रहे है. ज्यादातर अमीरों ने अगले छह महीने तक अपने शेयर बाजार के निवेश को बढ़ाने और उसी स्तर पर बनाए रखने की बात कही हैं. जबकि, कोरोनवायरस महामारी दुनियाभर की अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान पहुंचा रही है. बुधवार को अमेरिका में आए GDP के आंकड़े इस बात की ओर इशारा कर रहे हैं कि आर्थिक मंदी बहुत नज़दीक आ चुकी है. अमेरिकी की पहली तिमाही GDP ग्रोथ गिरकर -4.8 फीसदी पर आई गई है.

 

हाल में जारी हुई एक रिपोर्ट में अमीरों को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. रिपोर्ट बताता हैं कि भारत में सबसे अधिक अमीर लोग अल्ट्रा-हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स (UHNWIs) का भरोसा शेयर बाजार की जगह अब गोल्ड पर बढ़ गया है. आपको बता दें कि भारत में करीब 14 फीसदी अल्ट्रा-रिच सोने में अपना पैसा बढ़ाने की सोच रहे हैं, वहीं ग्लोबल स्तर पर यह आंकड़ा 20 फीसदी है. वैश्विक स्तर पर पिछले साल यह आंकड़ा 11 फीसदी था. एशिया की बात करें तो यहां के 25 फीसदी लोग गोल्ड में निवेश बढ़ाने की सोच रहे हैं जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 19 फीसदी ही था.

 

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए पैसा बनाओ से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 30, 2020, 2:50 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button