Twitter Spots Clock Behind Raghuram Rajan Giving Away Actual Interview Duration with Rahul Gandhi | राहुल गांधी-रघुराम राजन की डेढ़ घंटे की बातचीत को 27 मिनट में निपटाया! ट्विटर पर छाया यह सवाल | nation – News in Hindi


तस्वीर- ट्विटर
27 मिनट लंबी वीडियो क्लिप गुरुवार को जारी की गई, जहां राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और रघुराम राजन (Raghuram Rajan) ने कोविड -19 लॉकडाउन के कारण होने वाले संकट पर चर्चा की.
हालांकि, एक ट्विटर यूजर ने वीडियो के अलग टाइम स्लॉट से स्निपेट शेयर किए, जिसमें दावा किया गया कि मूल बातचीत लगभग 90 मिनट लंबी थी, लेकिन इसमें काट-छांट कर 27 मिनट का किया गया. दावा किया गया कि राहुल और राजन के बीच हुई बातचीत को बहुत एडिट किया गया. यूजर ने अपने इस दावे के पीछे जो सबूत दिया है वह राजन के पीछे दीवार पर लगी घड़ी.
यूजर अंकुर सिंह ने लिखा- ‘राजन के पीछे की घड़ी में समय देखें. पहली तस्वीर- जब बातचीत शुरू हुई. दूसरी तस्वीर 15 मिनट के बाद की, तीसरी तस्वीर 20 मिनट बाद की और चौथी तस्वीर बातचीत के आखिर की. 1 घंटे से अधिक की बातचीत को इतना क्यों एडिट किया गया?’
Check the clock behind Rajan
Pic 1- when interview started
Pic 2- after 15 mins
Pic 3- 20 mins
Pic 4- interview end – 27 minInteraction of over 1 hour edited to 27 mins. Why so much editing was required? pic.twitter.com/Wm0gpIRaYa
— Ankur Singh (@iAnkurSingh) April 30, 2020
कल जारी किया था टीजर
एक अन्य ट्वीट में अंकुर ने कहा, ‘राजन के साथ राहुल की बातचीत कल हुई थी. एडिटिंग में समय लग रहा था इसलिए कांग्रेस ने एक प्रोमो जारी किया, जिसे संपादित करने में पूरी रात लग गई. आज सुबह इसे शेयर किया गया.’
बता दें कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने सोशल मीडिया पर दो मिनट लंबी क्लिप पोस्ट की थी जिसमें दोनों के बीच बातचीत के कुछ हिस्सों को दिखाया गया था, जबकि गुरुवार को पूरी बातचीत जारी की गई थी. राहुल और पूर्व आरबीआई प्रमुख ने कोविद -19 लॉकडाउन के मद्देनजर अर्थव्यवस्था की स्थिति और चुनौतियों पर चर्चा की.
यह भी पढ़ें: कोविड के बाद क्या भारत को कोई फायदा होगा? राजन ने दिया यह जवाब
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 30, 2020, 1:08 PM IST