गुरुकुल इंग्लिश मिडियम स्कूल में पहुंचकर विद्यार्थियों को वाहन चलाते समय बरतने वाली सावधानी से अवगत कराया

सबका संदेस न्यूज छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार- जिले में चल रहे यातायात जागरूकता सप्ताह के तहत यातायात पुलिस ने गुरुकुल इंग्लिश मिडियम स्कूल में पहुंचकर विद्यार्थियों को वाहन चलाते समय बरतने वाली सावधानी से अवगत कराया।
पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देशानुसार स्कूली बच्चों को यातायात नियमों व वाहन चलाते समय बरतने वाली सावधानी से अवगत कराने पुलिस विभाग को स्कूलो में भेजा रहा है जिसके तहत बुधवार को गुरुकुल इंग्लिश मिडियम हायर सेकंडरी स्कूल में यातायात विभाग ने पहुंचकर स्कूली छात्र-छात्राओं से रूबरू होकर वाहन चलाते समय बरतने वाली सावधानी एवं यातायात नियमों की जानकारी दी। सहायक उपनिरीक्षक श्री केसरिया ने बताया कि सर्वप्रथम तो 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे वाहनों का उपयोग न करे और यदि आवश्यकता पड़ ही जाए तो बिना गियर वाली गाड़ी का उपयोग करे दूसरी बात लाइसेंस जरूर बनाएं तथा कम स्पीड में गाड़ी चलाएं। वाहन चलाते समय अपना दिमाग खुला रखे तथा सतर्क होकर गाड़ी चला सके। मोबाइल का उपयोग कदापि न करे यदि आवश्यक हो तो गाड़ी खड़ी कर लें या फिर घर जाकर उस नंबर पर डायल कर बात करे। वाहन चलाते समय लाइसेंस, एश्योरेंस व आरसी बुक जरूर रखे। नंबर प्लेट पर सही तरीके से नंबर लिखे तथा रोडक्रास करते समय सिग्नल या फिर ट्रैफिक पुलिस के जवानों के दिशा-निर्देश के साथ यातायात विभाग द्वारा बनाए गए नियमों का उपयोग अवश्य करे। जब भी आप या आपके परिवार के सदस्य दो पहिया वाहन से बाहर जाएं तो हेलमेट अवश्य पहनकर जाएं तथा चार पहिया में सीट बेल्ट का उपयोग अवश्य करें। रात्रि में वाहन चलाते समय डीपर का उपयोग अवश्य करे ताकि सामने वाले वाहन चालक को कोई परेशानी न हो। यातायात विभाग के जवान द्वारा विद्यार्थियों को हाथों द्वारा किस तरह दिशा निर्देश देकर ट्रैफिक कंट्रोल किया जाता है इसका डेमो दिया गया। इस जागरूकता अभियान में विद्यालय की प्राचार्य वंदना तिवारी, उपनिरीक्षक रामनाथ भगत, सहायक उपनिरीक्षक विजय सिंह केसरिया, आरक्षक दिनेश कुर्रे, भोला टंडन सहित बडी संख्या मे स्कूली बच्चे व स्टाफ मौजूद थे।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117