28 दिन पहले ऋषि कपूर ने किया था आखिरी ट्वीट, लोगों से की थी ये अपील-rishi kapoor last tweet was on april 2 where he appealed no to attack corona warriors | maharashtra – News in Hindi
ऋषि कपूर
बीमार होने के चलते पिछले कुछ समय से ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) शांत हो गए थे. उन्होंने अपना आखिरी ट्वीट 28 दिन पहले 2 अप्रैल को किया था.
क्या लिखा था ट्वीट में
अपने आखिरी ट्वीट में ऋषि कपूर ने कोरोना वायरस खिलाफ जंग लड़ रहे डॉक्टरों और नर्सों पर हुए हमले को लेकर दुख जताया था. उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की थी. उन्होंने लिखा था, ‘ एक अपील समाज के सभी भाइयों और बहनों से… कृपया हिंसा, पत्थर फेंकने या हत्या करने का सहारा न लें. डॉक्टर, नर्स, मेडिकल स्टाफ, पुलिसकर्मी आपको बचाने के लिए अपने जीवन को खतरे में डालते हैं. हमें इस कोरोना वायरस के खिलाफ युद्ध को एक साथ जीतना होगा. जय हिंद’
ऋषि कपूर का आखिरी ट्वीट
लॉकडाउन का समर्थन
इतना ही नहीं ऋषि कपूर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से किए गए गए लॉकडाउन के ऐलान का भी समर्थन किया था. हालांकि उनके द्वारा पीएम मोदी की बातों का समर्थन करने पर कुछ यूजर्स ने ऋषि कपूर का मजाक उड़ाया था. जिसके बाद वो भड़क गए थे और उन्होंने ऐसे लोगों को अनफॉलो करने की चेतावनी भी दी थी. उन्होंने कहा था कि देश के बारे कोई मजाक बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
ANYONE CRACKING JOKES ABOUT MY COUNTRY OR ON MY LIFESTYLE, WILL BE DELETED. BE AWARE AND WARNED. THIS IS A SERIOUS MATTER. HELP US TO TIDE OVER THE SITUATION.
— Rishi Kapoor (@chintskap) March 24, 2020
ये भी पढ़ें:
IAS अधिकारी ने जावेद अख्तर से कहा- पहले इतिहास पढ़कर आइए, मिला ये जवाब
इरफान के निधन से भारत ही नहीं पाक भी दुखी, बताया सिनेमा जगत के लिए बड़ी क्षति
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए महाराष्ट्र से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 30, 2020, 10:21 AM IST