नवपदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी विनय सोनी से प्रथम मुलाकात में गुलदस्ता से स्वागत किया

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़ कवर्धा- छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ के जिला प्रतिनिधिमंडल ने संघ जिलाध्यक्ष रमेश कुमार चन्द्रवंशी एवं प्रांतीय उपाध्यक्ष विनोद गुप्ता के नेतृत्व में नवपदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी विनय सोनी से प्रथम मुलाकात में गुलदस्ता से स्वागत किया। इस दौरान डीईओ ने कहा कि जिले के शैक्षणिक विकास हेतु सबको साथ लेकर कार्य करेंगें। साथ ही शिक्षक संवर्ग से संबंधित समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण किया जायेगा। संघ प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रूप से आसकरण धुर्वे, केशलाल साहू, उमेश चन्द्रवंशी, गोकुल जायसवाल, राजकिरण चन्द्रवंशी, जागेश्वर साहू, लक्ष्मण मिरि, प्रकाश चन्द्रवंशी, गोपी साहू, अशोक चन्द्रवंशी, सुदर्शन नेताम, सूरज चन्द्रवंशी, नरेन्द्र चन्द्रौल, शत्रुहन लांझी, मूलचंद धुर्वे, नंद सोनी, राजेन्द्र निर्मलकर, रूपेश तिवारी, संदीप वर्मा, पुश्पराज कुर्रे, बरसाती सोनी, अनिल पाण्डेय, पवन वर्मा, भूपेन्द्र साहू व अरविन्द कुंजाम आदि उपस्थित रहे।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117