mi 10 lite and redmi note 9 series is set to launch today live on youtube xiaomi said in a tweet know price and features | launch-review – News in Hindi

शियोमी ने इवेंट में Mi Note 10 Lite लॉन्च होने की जानकारी देर रात ट्वीट करके दी, जिसमें लिखा, ‘इवेंट से पहले आखिरी बात, आपका पसंदीदा MiNoteSeries भी फैमली में नया मेंबर जोड़ रहा है.’
(ये भी पढ़ें- फोन की फोटो और वीडियोज़ को अपनी TV पर देख सकते हैं आप, सिर्फ बदलनी होगी ये एक Setting)
One last thing before the launch event tomorrow, your favorite #MiNote10Series is adding a new member to the family!
See you at 20:00 (GMT+8) tomorrow! #TheLegendContinues pic.twitter.com/nl6Kg6PAoh
— Xiaomi (@Xiaomi) April 29, 2020
Mi Note 10 Lite के फीचर्स
सबसे पहली डिस्प्ले की बात करें तो ये फोन 6.47 इंच FHD+ OLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जाएगा. फोन में स्नैपड्रैगन 730G चिपसेट दी जाएगी. बताया गया है कि फोन का Lite वर्जन कैमरा और डिस्प्ले मॉड्यूल के मामले में थोड़ा अलग होगा, साथ ही ये पिछले फोन की तरह ग्रीन कलर में नहीं बल्कि पर्पल वेरिएंट में पेश किया जाएगा.
बताया जा रहा है कि Mi नोट 10 लाइट फोन में 108 मेगापिक्सल का कैमरा होने की उम्मीद कम है. पावर के लिए इसमें 5,260mAh की बैटरी दी जाएगी, जो कि 30W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी.
(ये भी पढ़ें- जल्दी खत्म होती है आपके फोन की बैटरी और डेटा, तो अभी Off कर दें ये 3 Settings)
Redmi Note 9 सीरीज़
शियोमी ने भारत में पिछले महीने नोट 9 सीरीज़ में दो फोन रेडमी नोट 9 प्रो और रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स लॉन्च किया था. इस सीरीज़ के दो फोन पहले ही लॉन्च हो चुके हैं, इसलिए माना जा रहा है कि नया फोन रेडमी नोट 9 होगा.
रेडमी Note 9 में 6.53 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले दिया जाएगा. इसके अलावा यह फोन मीडियाटेक हीलियो G85 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर काम कर सकता है. शियोमी का नया फोन एंड्रॉयड 10 पर रन करता है. ये फोन 3GB / 4GB / 6GB RAM ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा. फोन में 64GB/128GB स्टोरेज मिलने की उम्मीद है.
कैमरे की बात करे तो इसमें 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा दिया गया है. फ्रंट की बात करें तो सेल्फी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का कैमरा है. पावर के लिए फोन में 5020mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो कि 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकती है.