नियमित दवा के सेवन से ठीक हुई बजरहीन
सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़ कवर्धा- ग्राम पंचायत इंदौरी की निवासी बजरहीन चेलक इन दिनों बेहद खुश है । उसके पैर का घाव पूरी तरह से ठीक हो चुका है । बजरहीन बताती है कि कुछ साल पहले उसके दाएं पैर के तलवे में छोटा सा घाव हो गया था । पहले वो घरेलू उपचार करते रही फिर वो कवर्धा और रायपुर के डाक्टरों को दिखाई इसके बाद भी उसका घाव पूरी तरह से ठीक होने का नाम ही नहीं ले रहा था । डाक्टरों को दिखाने के बाद घाव कुछ दिनों तक ठीक रहता बाद में फिर घाव का रूप ले लेता । सीएमएचओ डॉ केके गजभिए के निर्देश पर चर्मरोग निदान एवं उपचार अभियान के तहत मरीजों से उनके निवास में संपर्क करने पहुंचे एएमओ सुरेन्द्र चंद्रवंशी से अपनी आप बीती सुनाते हुए बजरहीन ने कहा कि पैर में घाव होने के कारण उसे खड़े होने में चलने में और दैनिक जीवन हेतु काम करने में बहुत ही परेशानी होती थी । रिश्तेदारों के पास आनाजाना खत्म हो गया था। पांच बेटियों सहित बड़ा परिवार और कमाने वाले दो लोग। अपनी बीमारी के कारण खेत में जाना बंद हो गया था। गांव के ही निवासी साधोराम से एक दिन इंदौरी से कहा कि अस्पताल में एक बार दिखा लो। बजरहीन कहती है कि एक साल पहले की बात है एक दिन वो प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र इंदौरी पहुंची जहां उसकी मुलाकात कुष्ठ कर्मचारी विद्याभूषण दुबे से हुई तब उसने दुबे को पूरी बात बताई । श्रीमती चेलक कहती है कि श्री दुबे ने एक घंटे तक उसे घाव ठीक हो जाने के बारे में समझाते रहे । उन्होनें समझाते हुए कहा कि तुम्हे कुछ नहीं हुआ है यदि तुम एक साल तक नियमित तौर पर दवा लोगे तो बिल्कुल ठीक हो जाओगे । श्री दुबे के पहल पर स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी सुरेन्द्र चंद्रवन्षी के द्वारा एमसीआर चप्पल दिया गया । वो कहती है कि चप्पल बहुत वजनदार था। बजरहीन एक साल तक स्थानीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता से दवा लेते रही और अब वो पूरी तरह से ठीक हो चूकी है।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117