देश दुनिया

कलकत्ता हाईकोर्ट के कर्मचारियों के ड्राइवर की मां कोरोना संक्रमित, पूरा स्टाफ क्वारंटाइन | Corona infected mother of driver of Calcutta High Court employees quarantine entire staff | nation – News in Hindi

कलकत्ता हाईकोर्ट के कर्मचारियों के ड्राइवर की मां कोरोना संक्रमित, पूरा स्टाफ क्वारंटाइन

हाईकोर्ट के कर्मचारियों को लाने ले जाने वाले कर्मचारियों के ड्राइवर की मां कोरोना संक्रमित (प्रतीकात्मक तस्वीर)

न्यायाधीश ने कहा कि अगला आदेश आने तक विशेष पीठ स्थगित रहेगी. जिला न्यायाधीश ने अपने आदेश में कहा कि चालक की मां का यहां के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है.

कोलकाता. अदालत (Court) के अधिकारियों को लाने-ले जाने वाले वाहन के चालक की मां के कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित होने के बाद कोलकाता की अलीपुर जिला अदालत की एक विशेष पीठ को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया. जिला न्यायाधीश के एक आदेश में यह जानकारी दी गई. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह चालक कलकत्ता उच्च न्यायालय के कर्मचारियों को भी लाने ले जाने का काम करता था.

उच्च न्यायालय के अधिकारी ने बताया,‘मुख्य न्यायाधीश टी बी एन राधाकृष्णन को मामले से अवगत करा दिया गया है.’ दक्षिण 24परगना जिले के न्यायाधीश उदय कुमार की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि अधिकारी, कर्मचारी और अन्य लोग जो भी वाहन चालक के संपर्क में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से आएं हों, उन्हें चालक की रिपोर्ट आने तक पृथक-वास में जाने के लिए कहा गया है.

चालक की मां का अस्पताल में चल रहा इलाज

न्यायाधीश ने कहा कि अगला आदेश आने तक विशेष पीठ स्थगित रहेगी. जिला न्यायाधीश ने अपने आदेश में कहा कि चालक की मां का यहां के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है.ये भी पढ़ें-

Lockdown: दिल्ली में शराब की तस्करी करते हुए RPF कांस्टेबल गिरफ्तार

जंगली सुअर के हमले में आधा दर्जन घायल, ग्रामीणों ने पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 29, 2020, 5:28 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button