Uncategorized

शौचालय निर्माण रोकने बृजमोहन सिंह के नेतृत्व में मिले आयुक्त से

भिलाई। सुपेला मार्केट व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के सदस्य बृजमोहन सिंह के नेतृत्व में भिलाई नगर निगम उपायुक्त अशोक द्विवेदी से मुलाकात कर नेहरू भवन सुपेला के बाउंड्रीवाल को तोडक़र बनाये जाने वाले सुलभ शौचालय का विरोध करते हुए निर्माण कार्य को तत्काल रोकने की मांग की। काँग्रेस नेता बृजमोहन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त स्थल के आसपास व्यपारियों की दुकान निर्मित है। दुकानों के पास सुलभ शौचालय बनने से आस पास का  वातावरण दूषित होने के साथ ही साथ गलत कृत्य करने वाले लोगों का जमावड़ा हो जावेगा फलस्वरूप असमाजिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। जिस स्थान पर सुलभ शौचालय बना रहे हैं न तो किसी ने मांग की और न किसी प्रकार की  आवश्यकता हैं नागरिकों की मांग के अनुरूप सुलभ शौचालय बनाना ज्यादा उचित होगा। उन्होंने कहा कि  नेहरू भवन की जो दीवार तोड़ दी गई है उसे शीघ्र ही मरम्मत कर बाउंड्रीवाल बनाया जावे। इस अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष केशव चौबे,मीडिया प्रभारी राजेश शर्मा,गीतेश राय,श्रीमती जानकी साहू,निरंजय बिसाई,सुनील शाह,अनुराग डेडम,राहुल सिंह,समर वीर सिंह,दारा,अनिल सिंह,दिलीप,गोरे सिंह,पुरषोत्तम गोयल,लक्ष्मी अग्रवाल,अनिल शाह,धनंजय ठाकुर,संतोष सहित सुपेला मार्केट के व्यापारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button