देश दुनिया

व्हाइट हाउस ने PM मोदी का ट्ववटिटर हैंडल किया अनफॉलो, राहुल गांधी बोले- संज्ञान ले विदेश मंत्रालय | congress rahul gandhi america white house unfollow pm narendra modi president | nation – News in Hindi

व्हाइट हाउस ने PM मोदी का ट्विटर हैंडल किया अनफॉलो, राहुल गांधी बोले-मैं निराश हूं

व्हाइट हाउस द्वारा पीएम मोदी को अनफॉलो किए जाने पर राहुल गांधी ने नाराजगी जताई (फाइल फोटो)

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘मैं व्हाइट हाउस द्वारा हमारे राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को ‘अनफॉलो’ करने से निराश हूं. मैं अपील करता हूं कि विदेश मंत्रालय इस मामले में संज्ञान ले.’

नई दिल्ली. कोरोना संकट के बीच जब अमेरिका ने भारत से हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवा (Hydroxychloroquine medicine) मांगी, तब भारत ने आगे बढ़कर उसकी मदद की और दवा भेजी. इसके कुछ दिन बाद व्हाइट हाउस ने सोशल मीडिया पर पीएम मोदी (PM Narendra Modi) समेत भारत के 6 ट्वीटर हैंडल को फॉलो करना शुरू कर दिया था. लेकिन अब कुछ दिन बाद व्हाइट हाउस ने इन सभी ट्वीटर हैंडल को अनफॉलो कर दिया है. अमेरिका के इस रवैया पर पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ट्वीट कर नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि मैं पीएम मोदी और राष्ट्रपति को अनफॉलो करने से निराश हूं.

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘मैं व्हाइट हाउस द्वारा हमारे राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को ‘अनफॉलो’ करने से निराश हूं. मैं अपील करता हूं कि विदेश मंत्रालय इस मामले में संज्ञान ले.’

दवा मिलते ही अमेरिका ने बदला रंग

बता दें कि कोरोना संकट में जब वैज्ञानिकों ने दावा किया था कि भारत में तैयार हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवा कोरोना मरीजों के इलाज में सक्षम है. तो इसके बाद से दुनियाभर के देशों में इस दवा की मांग बढ़ गई. इस दवा को मांगने के लिए खुद अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की थी और दवा मांगी थी. भारत ने मदद करते हुए अमेरिका के लिए दवा भिजवाई थी. बताया जाता है कि जिस समय दोनों देशों के बीच इस दवा को लेकर बात चल रही थी उस वक्त व्हाइट हाउस के ट्विटर हैंडल ने कई भारतीय ट्विटर हैंडल को फॉलो किया.

पीएम मोदी समेत इन ट्वीटर हैंडल को किया अनफॉलो

व्हाइट हाउस ने भारत के जिन ट्विटर हैंडल को फॉलो किया था, उनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री कार्यालय, राष्ट्रपति भवन, अमेरिका में भारतीय दूतावास और भारत में अमेरिकी दूतावास शामिल हैं. इनके साथ ही भारत में अमेरिका के राजदूत केन जस्टर को भी फॉलो किया गया था. लेकिन अब इन सभी ट्वीटर हैंडल को व्हाइट हाउस ने एक बार फिर अनफॉलो कर दिया है.

ये भी पढ़ें-

COVID19 से लड़ाई के लिए MHA जारी करेगा नई गाइडलाइंस, 4 मई से होंगी लागू

छवि सुधार रही तब्लीगी जमात, कोविड से उबरे सदस्यों से प्लाज्मा दान करने को कहा

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 29, 2020, 9:24 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button