देश दुनिया

लॉकडाउन के बाद मेट्रो और सरकारी दफ्तरों में भीड़ के लिए CISF का ये है प्लान | this is CISFs plan for congestion in metro and government offices After the lockdown | nation – News in Hindi

लॉकडाउन के बाद मेट्रो और सरकारी दफ्तरों में भीड़ के लिए CISF का ये है प्लान

जो सुझाव सीआईएसएफ ने दिए हैं वह इस आधार पर हैं क्योंकि यह देश की उन चुनिंदा फोर्स में से एक है जिसका सीधा आम जनता से लगातार वास्ता पड़ता रहता है.

सीआईएसएफ (CISF) ने भी एक क्राउड मैनेजमेंट प्लान (Crowd Management Plan) तैयार किया है जिसके जरिए यह सुनिश्चित किया जाएगा किन मेट्रो और एयरपोर्ट पर कम से कम भीड़ हो. इस प्लान को सीआईएसफ ने गृह मंत्रालय शहरी विकास मंत्रालय और नागरिक उड्डयन मंत्रालय को सौंपा है.

नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus) के मद्देनजर देश में जारी लॉकडाउन (Lockdown) के बाद भारी भीड़ का किस तरीके से मैनेजमेंट किया जाए उसके लिए अलग अलग एजेंसियां अपनी तैयारी में जुट गई हैं. इन एजेंसियों में से एक सीआईएसएफ (CISF) यानि सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (Central Industrial Security Force) जिसकी जिम्मेदारी होती है एयरपोर्ट, मेट्रो और सरकारी संस्थानों की सुरक्षा करना. सीआईएसएफ ने भी एक क्राउड मैनेजमेंट प्लान तैयार किया है जिसके जरिए यह सुनिश्चित किया जाएगा किन मेट्रो और एयरपोर्ट पर कम से कम भीड़ हो. इस प्लान को सीआईएसफ ने गृह मंत्रालय शहरी विकास मंत्रालय और नागरिक उड्डयन मंत्रालय को सौंपा है.

मेट्रो के लिए दिए गए हैं ये सुझाव
सबसे पहले बात करते हैं मेट्रो सेवाओं की. दिल्ली जैसे राज्य में जहां पर मेट्रो लाइफ लाइन है और रोजाना 2500000 से भी ज्यादा यात्री इस में सफर करते हैं. ऐसी जगहों के लिए सीआईएसफ ने भीड़ कम करने के लिए कुछ अहम सुझाव दिए हैं. मेट्रो स्टेशन के की एंट्री गेट को कम से कम करने का सुझाव दिया गया है. इसके अलावा हर यात्री को आरोग्य सेतु ऐप (Arogya Setu App) डाउनलोड करना जरूरी होगा. साथ ही सिर्फ जरूरी सामान ही मेट्रो में ले जाने की इजाजत होगी. ट्रेन और यात्री के बीच की दूरी छह फीट जबकि दो यात्रियों के बीच तीन फीट की दूरी अनिवार्य होगी. साथ ही सीआईएसएफ की ओर से बराबर मेट्रो स्टेशन पर दूरी बनाने के लिए अनाउंसमेंट भी होते रहेंगे.

डीआईजी सीआईएसफ डॉक्टर अनिल पांडे का कहना है इस प्रपोजल को उन्होंने गृह मंत्रालय नागरिक उड्डयन मंत्रालय और शहरी विकास मंत्रालय को भेजा है. कुल मिलाकर कोशिश की जा रही है कि कोरोनावायरस खतरे के मद्देनजर भीड़भाड़ वाली जगहों पर लोग सारे नियम और एहतियात का पालन करें और फोर्स की ओर से भी यही कोशिश रहेगीआरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना होगा जरूरी

इसी तरीके से सेंट्रल गवर्नमेंट बिल्डिंग सिक्योरिटी यानी महत्वपूर्ण सरकारी इमारतों में जहां पर सीआईएसएफ तैनात है और भारी भीड़ रहती है उसके लिए भी एक अलग प्लान तैयार कर सुझाव दिए गए हैं. यहां भी कर्मचारी और अधिकारियों को आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड कर घर से तभी निकलना होगा जब वह उन्हें सेफ मार्क कर रहा होगा. यहां घुसने वाली गाड़ियों का सैनिटाइजेशन किया जाएगा साथ ही हर एक शख्स की थर्मल स्क्रीनिंग किए जाने के बाद ही अंदर घुसने की इजाजत होगी. हालांकि इलेक्ट्रॉनिक सर्विलेंस का उपयोग पहले से भी किया जा रहा है, लेकिन अब इसका दायरा 50 फ़ीसदी से भी ज्यादा और बढ़ाया जाएगा. इसका मकसद यही है कि सुरक्षा बल लगातार यह निगरानी करते रहे कि किस जगह भीड़ ज्यादा हो रही है जहां पर तुरंत एक्शन लेने की जरूरत है.

यह जो सुझाव सीआईएसएफ ने दिए हैं वह इस आधार पर हैं क्योंकि यह देश की उन चुनिंदा फोर्स में से एक है जिसका सीधा आम जनता से लगातार वास्ता पड़ता रहता है. लॉकडाउन से जुड़ी योजना की घोषणा जब होगी तो इस प्लान में बदलाव की भी गुंजाइश होगी अगर जरूरत पड़ेगी तो देश के सारे एयरपोर्ट पर भी इसी तरीके के मापदंड अपनाए जाएंगे और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरीके से पालन किया जाएगा. खास बात यह है कि तीन जगहों पर सीआईएसएफ को सुरक्षा करनी है वहां महत्वपूर्ण भीड़ होने वाली जगहों की पहचान कर ली गई है जिस पर खास निगरानी रखी जाएगी.

ये भी पढ़ें-
COVID19 से लड़ाई के लिए MHA जारी करेगा नई गाइडलाइंस, 4 मई से होंगी लागू

कोरोनावायरस की वजह से दबाव झेल रहे कारोबारियों के लिए राहत पैकेज का ऐलान जल्द

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 29, 2020, 10:20 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button