रफिंग स्टैंड के स्क्रू डाउन उपकरण में प्रथम बार बदलाव
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के रेल एवं स्ट्रक्चरल मिल में रफिंग स्टैंड एक महत्वपूर्ण उपकरण है, इसके साथ ही मिल की उत्पादकता निर्भर है। विदित हो कि इस स्टैंड के स्क्रू डाउन सेक्शन में समस्या पैदा हो रही थी और मिल के उत्पादन को प्रभावित कर रही थी। 01 फरवरी को रेल एवं स्ट्रक्चरल मिल के रिपेयर के दौरान, रफिंग स्टैंड के स्क्रू डाउन मेकेनिज्म के दोनों साइड स्क्रू और नट को मिल की स्थापना के बाद से प्रथम बार बदल दिया गया। इसके पूर्व लगभग 10 वर्ष पहले रेल एवं स्ट्रक्चरल मिल के कैपिटल रिपेयर के दौरान एक स्क्रू को बदलने में दो दिन का समय लगा था। जबकि इस समय रेल एवं स्ट्रक्चरल मिल में मासिक रिपेयर के दौरान एक ही दिन में दोनों स्क्रू और नट को बदला गया, यह एक ऐतिहासिक व चुनौतीपूर्ण उपलब्धि है। भिलाई इस्पात संयंत्र के सीईओ ए के रथ एवं कार्यपालक निदेशक वक्र्स पी के दाश ने इस उत्कृष्ट कार्य के लिए कार्य में सम्मिलित टीम को बधाई दी है।