राज्यसभा सांसद बोले- गुजरात में फंसे 6,000 मछुआरों को वापस लाएगी आंध्र प्रदेश सरकार | Andhra Pradesh government will bring back 6000 fishermen stranded in Gujarat | nation – News in Hindi
राज्यसभा सांसद बोले- गुजरात में फंसे 6,000 मछुआरों को वापस लाएगी आंध्र प्रदेश सरकार (फाइल फोटो)
राज्यसभा सांसद सुरेश प्रभु ने कहा, ‘मुझे बताया गया है कि इन 6,000 मछुआरों को लाने के लिए विशेष बसों की व्यवस्था की गयी है . राज्य से संसद सदस्य होने के नाते उनकी मदद करना मेरी जिम्मेदारी है.’
उन्होंने बताया, ‘‘मुझे इन मछुआरों के बारे में जानकारी मिली. उनको भोजन और जरूरी सामानों की आपूर्ति के लिए मैंने तुरंत गुजरात के मुख्यमंत्री, भाजपा की स्थानीय इकाई और एनजीओ से संपर्क किया’’ आंध्र प्रदेश से राज्यसभा सदस्य सुरेश प्रभु ने कहा कि उन्होंने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी के समक्ष भी यह मामला उठाया.
6,000 मछुआरों को लाया जाएगा वापस
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे बताया गया है कि इन 6,000 मछुआरों को लाने के लिए विशेष बसों की व्यवस्था की गयी है . राज्य से संसद सदस्य होने के नाते उनकी मदद करना मेरी जिम्मेदारी है.’’11 महीने के बच्चे को कोरोना
आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में सामने आए 73 नए मामलों में 11 महीने का एक शिशु भी शामिल है. सरकारी बुलेटिन में बुधवार को बताया गया है कि प्रदेश में कोविड- 19 के मामले बढ़कर 1,332 हो गए हैं. बुलेटिन में बताया गया है कि प्रदेश में 29 और मरीज संक्रमण से ठीक हो गए और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. अब तक कुल 287 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं मरने वालों की संख्या 31 बनी हुई है.
सरकारी सूत्रों ने बताया कि सबसे बुरी तरह से प्रभावित कुरनूल जिले का 11 महीने का शिशु कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. उसके परिवार का एक सदस्य पिछले महीने तबलीगी जमात के कार्यक्रम में लौटा था. परिवार को 14 दिन के लिए पृथकवास में रखा गया था, लेकिन बाद की जांच में शिशु के संक्रमित होने की पुष्टि हुई. कुरनूल में स्थिति की निगरानी कर रहे एक वरिष्ठ अधिकारी ने फोन पर बताया, ” हम फिर से जांच करा रहे हैं.” उन्होंने बताया कि केंद्र के नए दिशा-निर्देशों के बाद बच्चों को घर में ही पृथक वास में रखा जाएगा और उनकी निगरानी की जाएगी. यह शिशु प्रदेश में संक्रमित होने वाला सबसे कम उम्र का बच्चा है. अनंतपुरमु जिले की 85 साल की महिला सबसे ज्यादा उम्र की मरीज हैं। वह पिछले हफ्ते ठीक हो गई थी और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 29, 2020, 7:37 PM IST