भिलाई | आरक्षक ने मानवता का परिचय देते हुए एटीएम से निकले पैसे वापस कर दिया बताया जाता है कि आरक्षक राहुल सोनी पुलिस लाइन दुर्ग, एटीएम में पैसा निकालने गया था जहां पर उसने देखा कि एटीएम में पहले से पांच हजार रुपये निकले हुए थे। जिसके आस पास कोई व्यक्ति नहीं था । इस बात की जानकारी आरक्षक राहुल सोनी ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण लखन पटेल को दी, जिसके बाद यह पता किया गया कि या राशि किसके द्वारा निकाली गई थी. जानकारी जुटाने पर विजय कुमार साहू ग्राम धनोरा द्वारा कुछ देर पहले एटीएम से पैसा निकाले जाने की जानकारी सामने आई । तत्पश्चात विजय कुमार साहू से पता किए जाने पर बताया कि गंजपारा स्टेट बैंक स्थित एटीएम में पैसा निकालने गए थे। एटीएम से 25000 निकालने के लिए पिन नंबर डाला इसमें से पांच हजार रुपये नहीं निकले थे जो कुछ देर रुपये ना निकलने पर, एटीएम से चला गया था। विजय कुमार साहू को आरक्षक द्वारा पैसा वापस किया गया जिसके लिए विजय कुमार साहू ने पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया।