मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति द्वारा ग्राम मुड़धोवा चौकी हल्बा में अवैध शराब बिक्री करने हेतु

कांकेर सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
पुलिस अधीक्षक कांकेर एम. आर. आहिरे के मार्गदर्शन मे जिला कांकेर के चौकी हल्बा थाना नरहरपुर में अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने हेतु विशेष दिशा निर्देश जारी किया गया था जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कीर्तन राठौर ,अनुभागीय अधिकारी तस्लीम आरिफ के मार्गदर्शन में आज मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति द्वारा ग्राम मुड़धोवा चौकी हल्बा में अवैध शराब बिक्री करने हेतु अपने घर बड़ी में महुआ शराब रखा हुआ है कि सूचना पर प्रधान आर.195 हिरऊ मरकाम के हमराह स्टाफ के घेराबंदी कर मनोहर मरकाम उम्र 36 वर्ष साकिन मुड़धोवा को उसके घर मे पकड़ा गया जिसके घर बाड़ी की तलाशी लेने पर 20 लिटर महुआ शराब चार नग जरकिन में रखे मिला मौके पर आरोपी को अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर विवेचना में लिया गया!
न्यायिक रिमांड हेतु माननीय न्यायालय कांकेर भेजा गया।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100