देश दुनिया

बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान का 53 साल की उम्र में निधन, कैंसर से थे पीड़ित| iran khan passed away | bollywood – News in Hindi

बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान का 53 साल की उम्र में निधन, कैंसर से थे पीड़ित

अभिनेता इरफान खान (Irrfan Khan) को पेट के संक्रमण के बाद मंगलवार को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल की आईसीयू (ICU) में भर्ती कराया गया था.

अभिनेता इरफान खान (Irrfan Khan) को पेट के संक्रमण के बाद मंगलवार को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल की आईसीयू (ICU) में भर्ती कराया गया था.

मुंबई. बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान (Irrfan Khan) का निधन बुधवार को हो गया.  अभिनेता इरफान खान को मंगलवार को पेट के संक्रमण के बाद शहर के एक अस्पताल की आईसीयू (ICU) में भर्ती कराया गया था. उनके प्रवक्ता ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया था कि 53 वर्षीय अभिनेता को कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल (kokilaben dhirubhai ambani hospital)में भर्ती कराया गया था. खान की 2018 में कैंसर की बीमारी का इलाज हुआ था.

खान की 95 वर्षीय मां सईदा बेगम की चार दिन पहले जयपुर में मृत्यु हो गई थी. अभिनेता कोरोना वायरस से निपटने के लिए लगाये गये लॉकडाउन के कारण अपनी मां के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाये थे. कैंसर की बीमारी से निजात पाने के बाद 2019 में वापसी करते हुए अभिनेता ने ‘‘अंग्रेजी मीडियम’’ फिल्म की शूटिंग की थी.

बता दें कि अपने कैंसर के बाद से ही इरफान अपने रूटीन चेकअप के लिए भी कोकिलाबेन अस्‍पताल जाते हैं. जानकारी के अनुसार अभी इरफान अस्पताल में हैं. इरफान खान हाई ग्रेड न्यूरोएंडोक्राइन कैंसर की बीमारी से पीड़ित थे. साल 2017 जून के महीने में इस बीमारी का पता चलते ही इरफ़ान काम बीच में ही छोड़कर अपना विदेश में इलाज करा रहे थे. इरफ़ान ने न सिर्फ अपनी बीमारी की खबर सोशल मीडिया पर दी थी बल्कि समय-समय पर उन्होंने और उनके परिवार ने उनकी तबीयत से जुड़ी अपडेट साझा कर फैंस और मीडिया का शुक्रिया अदा किया.

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए बॉलीवुड से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 29, 2020, 11:52 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button