छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

डेढ़ लाख रुपए पहले सीएम रिलीफ फंड में किया था जमा,

अब 40 हजार का चेक कोविड फंड में और अस्सी हजार रुपए की खाद्य सामग्री कियो दान
दुर्ग। कोविड आपदा के इस वक्त में समाज का हर कोना जरूरतमंदों के सहयोग के लिए उठ ख?ा है। मंगलवार को इस संबंध में विशेष पहल महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों ने की। उन्होंने चालीस हजार रुपए की राशि जिला प्रशासन के कोविड रिलीफ फंड में जमा कराई। साथ ही लगभग अस्सी हजार रुपए मूल्य की राशन सामग्री भी जरूरतमंदों के लिए उपलब्ध कराई। आज विभाग की मंत्री श्रीमती अनिला भेडिय़ा ने जरूरतमंदों के लिए यह राशन निगम प्रशासन को उपलब्ध कराया। इस मौके पर श्रीमती भेडिय़ा ने कहा कि मुझे खुशी है कि महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों ने आपदा पीडि़तों के साथ खड़ होने का यह गौरवपूर्ण काम किया है। विभाग के अधिकारी बच्चों के लिए कार्य करते हैं जो सबसे ज्यादा संवेदनशील काम है। आज जिस मुक्त हस्त से विभाग के लोग सहयोग करने आगे आए हैं उससे पीडि़तों को तो मदद मिलेगी ही, इससे भी बढकर यह लगता है कि विभाग का काम संवेदनशील लोगों के हाथों में हैं जो लोगों की पीडा समझकर मदद के लिए आगे आते हैं। मुझे जब इस पहल के संबंध में बताया गया तो मैंने खुशी जाहिर की और विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों को इस कार्य के लिए बधाई दी। श्रीमती भेडिय़ा ने कहा कि लाकडाउन की अवधि के दौरान विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों ने कड़ी मेहनत की। आंगनबाडी कार्यकर्ता घर-घर गईं। उन्होंने लाकडाउन की अवधि का रेडी टू ईट फूड घर घर जाकर हितग्राहियों को दिया। लाकडाउन के दौरान वे गृह भेंट भी करती रहीं। काउंसिलिंग करती रहीं। हमने बच्चों के लिए डिजिटल प्लेटफार्म में अनेक कार्यक्रम तैयार किए थे, उन्हें सफलतापूर्वक बच्चों तक पहुंचाया। जिन अभिभावकों के पास स्मार्ट फोन नहीं थे, उन्हें गृह भेंट के दौरान यह वीडियो दिखाये। उल्लेखनीय है कि पूर्व में विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों ने एक दिन की वेतन राशि मुख्यमंत्री आपदा कोष में सौंपी थी जो डेढ़ लाख रुपए की सहयोग राशि थी। आज 41 हजार रुपए का चेक जिला प्रशासन के कोविड रिलीफ फंड में सौंपा गया। इसके साथ ही जरूरतमंदों के लिए 700 लंच पैकेट, 15 क्विंटल चावल, 2.5 क्विंटल आटा, 1 क्विंटल दाल तथा 70 लीटर तेल भी सौंपा गया। इस मौके पर विधायक श्री अरुण वोरा ने खुशी जताते हुए कहा कि यह बहुत हर्ष की बात है कि कोविड आपदा की इस घ?ी में महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मदद के लिए आगे आए हैं। उन्होंने लाकडाउन की अवधि के दौरान कोरोना संक्रमण को थामने के लिए लोगों को जागरूक करने की दिशा में भी बडा काम किया है। पूरी विपदा में दुर्ग शहर के लोगों ने मुक्त हस्त से दान दिया है जो सराहनीय है। महापौर श्री धीरज बाकलीवाल ने कहा कि आपदा के इस वक्त जो इतने सारे लोग मदद के लिए आगे आए हैं उससे आपदा से निपटने का हमारा साहस मजबूत होता है। जब इतने सारे हाथ एक साथ मदद के लिए ब?ें तो कोई भी आपदा ठहर नहीं सकती। इस मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री विपिन जैन, जिला परियोजना अधिकारी सहित विभागीय अमला उपस्थित था।

Related Articles

Back to top button