पुलिस के सब इंस्पेक्टर पकड़ाये 55 लीटर देशी शराब का तस्करी करते हुए
दुर्ग। कोरोना महामारी के बीच छत्तीसगढ़ में शराब की तस्करी इन दिनों जोरों पर है. लेकिन इससे जुड़ी इस वक्त जो खबर निकलकर सामने आई है, उसने सबको चौंका कर रख दिया है. कांकेर जिले में पुलिस विभाग के एक सब इंस्पेक्टर सीएम के क्षेत्र में देशी शराब की तस्करी कर रहे हैं। एडिशनल एसपी कीर्तन राठौर से मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात एक सब इंस्पेक्टर अपने तीन साथियों के साथ अवैध रूप से शराब परिवहन करते गिरफ्तार किया गया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि माचांदुर गांव के पास दुर्ग के पाटन थाना में पदस्थ सब इंस्पेक्टर देवानंद पटेल 55 लीटर देशी महुआ शराब लेकर अपने तीन सहयोगियों के साथ स्विफ्ट डिजायर कार में अवैध शराब लेकर जा रहा है.पुलिस ने सूचना मिलते ही माचांदुर गांव के नाका के पास घेराबंदी की और स्विफ्ट डिजायर वाहन क्रमांक सीजी 07 बीएच 0697 को रोक लिया. चेकिंग करने पर 55 लीटर देशी शराब पाया गया. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों सब इंस्पेक्टर देवानंद पटेल , पप्पू लहरे, सुरेश बंछोर, बल्लभ को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इस सब इंसपेक्टर और उनके साथियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.