COVID-19 के इलाज में प्लाज्मा थेरेपी कोई निश्चित उपचार नहीं, खतरे में भी पड़ सकती है जान: ICMR । ICMR says Plasma therapy is not a definitive treatment in the treatment of COVID-19 life can also be at risk | nation – News in Hindi
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/04/Katju-1.jpg)
![COVID-19 के इलाज में प्लाज्मा थेरेपी कोई निश्चित उपचार नहीं, खतरे में भी पड़ सकती है जान: ICMR COVID-19 के इलाज में प्लाज्मा थेरेपी कोई निश्चित उपचार नहीं, खतरे में भी पड़ सकती है जान: ICMR](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2020/04/Katju-1.jpg?impolicy=website&width=459&height=306)
ICMR ने प्लाज्मा थेरेपी को लेकर सफाई दी है (सांकेतिक तस्वीर)
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) ने यह भी कहा है कि इस प्रक्रिया को प्रयोग में लाने के कई खतरे भी हैं, इससे जीवन खतरे में डालने वाली एलर्जिक प्रतिक्रिया (allergic reactions) और फेफड़ों में घाव (lung injury) भी हो सकता है.
ICMR ने अपने ट्वीट में यह भी कहा है कि सही हो चुके रोगी के प्लाज्मा से उपचार की प्रक्रिया, एंटीबॉडी मापने वाले टेस्टिंग की तरह ही अपने तरह के तकनीकी चुनौतियां लेकर आती है. इस प्रक्रिया को प्रयोग में लाने के कई खतरे भी हैं, जिसमें से जीवन खतरे में डालने वाली एलर्जिक प्रतिक्रिया और फेफड़ों को नुकसान भी शामिल हैं.
Currently, there are no approved, definitive therapies for #COVID19. Convalescent plasma is one of the several emerging therapies. However, there is no robust evidence to support it for routine therapy. @US_FDA has also viewed it as an experimental therapy (IND). 1/4
— ICMR (@ICMRDELHI) April 28, 2020
कोविड-19 के इलाज में स्वस्थ हो चुके रोगी के प्लाज्मा के जरिए इलाज की प्रक्रिया में कई सारी अनिश्चितताओं के मद्देनज़र ICMR ने एक मल्टी सेंटर क्लीनिकल ट्रायल की शुरुआत की है ताकि कोविड-19 के रोगियों के भारत में इलाज के दौरान इस प्रक्रिया की सुरक्षा और प्रभावीपन का पता लगाया जा सके.कोविड-19 की वैश्विक महामारी के खतरे के बावजूद, नैतिकता को सुनिश्चित करने और रोगियों में सही हो चुके रोगियों के प्लाज्मा के उपयोग को वैज्ञानिक आधार पर स्थापित किए जाने की जरूरत है.
यह भी पढ़ें: COVID-19 के प्रसार के बीच बीमार वरिष्ठ नागरिकों को ऑक्सीजन थेरेपी दे रहा BMC
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 28, 2020, 7:25 PM IST