बजट के लिए चली निगम में चली मैराथन बैठक
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
फिर से तफरी शुरू होने के भी दिये संकेत
भिलाई। बजट के लिए निगम में एक बार फिर से बैठकों का दौर शुरू हो गया है। बैठक में सभी विभागों पर फोकस करते हुए महापौर, आयुक्त एवं अधिकारियों ने विभिन्न विषयों पर क्रमवार चर्चा की। साथ ही 31 जनवरी तक आय की वास्तविक स्थिति निकाय की वार्डवार चल-अचल सम्पत्तियों का ब्यौरा, वास्तविक व्यय और सम्पादित कार्यों की समीक्षा की गई।
निगम भिलाई के बजट बैठक में मुख्य रुप से आयुक्त श्री सुंदरानी, सभी विभाग प्रमुख, एवं जोन आयुक्त, लेखाधिकारी एवं राजस्व अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में लम्बे समय से बजट पुस्तिका में एक अनिवार्य हिस्से के रुप में निकाय की चल-अचल सम्पत्ति का वितरण दिये जाने तथा बजट को नये कलेवर में प्रस्तुत किये जाने की बात तय हुई। महापौर ने वार्डवार विगत् वर्षों की व्यय की स्थिति तथा किये गये कार्यों की समीक्षा कर सभी आवश्यक कार्यों को आगामी बजट हेतु प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत करने का निर्देश सभी संबंधित अधिकारियों को दिये। साथ ही छत्तीसगढ़ी लोक संस्कृति और धरोहर को बचाने तथा पर्यटन की नई सुविधाएं शहर में सुनिश्चित करने की बात कही। महापौर ने अपने कार्यकाल के प्रथम वर्ष में तय की गई माडल स्कूल, माडल बाजार और माडल स्वास्थ्य केन्द्रों की स्थापना पर अब तेजी से कार्य कराये जाने का आश्वासन भी दिया।
आयुक्त ने हेल्थ कार्निवल को लेकर जनता की ओर से निरंतर की जा रही मांग को भी शामिल करते हुए तफरी कार्यक्रम को पुन: चालू करने की बात कही। नवाचारों और जन आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए प्रस्ताव देने तथा किसी भी कार्य के लिए राशि की कमी नहीं होने देने का आश्वासन महापौर ने दिया, साथ ही वास्तविक जरुरतमंदो को शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के लिए आवश्यक होने पर विधि सम्मत तरीके से स्थानीय सरकार द्वारा कैसे मदद पहुंच सकती है इसका मसौदा तैयार करने को कहा।