छत्तीसगढ़

जिले के आसपास गॉवो मे चल रहा है लाल ईट का अवैध कारोबार सप्लाई करते ट्रैक्टर पलटी 4 व्यक्ति घायल

 

 

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-

जिले के आसपास गॉवो मे चल रहा है लाल ईट का अवैध कारोबार सप्लाई करते ट्रैक्टर पलटी 4 व्यक्ति घायल कांकेर जिले के आसपास गॉवो मे नियम की धज्जियां खुले आम उड़ाते नजर दिख रही है आज ही फिलहाल मैं देखा जा रहा है कि

 

अवैध तरीके से ईट को ले जाया जा रहा था जिसमे मालगांव के पास ट्रैक्टर पलटने से 4व्यक्ति घायल हो गए है उन व्यक्तियों को प्राथमिक उपचार कराया जा रहा है लॉक डाउन मैं भरपूर फायदा उठा कर ईंट की सप्लाई भारी मात्रा मे कर दी गयी

 

है जिस तरह लाल ईंट को अवैध कारोबार माना जाता है आसपास गॉवो मे लाल ईट का कारोबार अवैध धंधा मैं चल रहा है जिसमे सरकार द्वारा लाल ईट के जगह फ़्लाई एस ईट का सरकार द्वारा वैध लाइसेंस दिया गया है फ़्लाई एस ईट के संचालक के द्वारा आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है लाल ईट के निर्माण प्रतिबंधित के बावजूद ग्रामीण अंचलों मैं अवैध ईट भट्टी का कारोबार देखा जा रहा है जिसमे उड़ने वाले धुंआ वायु प्रदूषित हो रही है जबकि कुछ साल पहले लाल ईट का कारोबार बंद करने को कह गया था उसके बावजूद भी लाल ईट का कारोबार तेज़ी से चल रहा है जो की अब तक माइनिंग अधिकारी मौन क्यों बैठे।

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

 

Related Articles

Back to top button