Uncategorized

सुरक्षा संस्कार रथ को सीएम ने दिखाई हरी झंडी, लोगों से की अपील, हेलमेट पहनकर चलाएं गाड़ी

भिलाई। सडक़ सुरक्षा सप्ताह के तहत मंगलवार सुबह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ यातायात पुलिस के सुरक्षा संस्कार रथ को हरी झंडी दिखाकर सीएम हाउस से रवाना किया। यातायात जागरूकता रथ गांव-गांव पहुंचकर लोगों को यातायात नियमों की जानकारी देगा। मुसाफिरों के सफर को सुरक्षित बनाने में अहम भूमिका निभाएगा। इस दौरान सीएम ने लोगों से हेलमेट लगाकर गाड़ी चलाने की अपील की। ट्रैफिक पुलिस 4 से 10फरवरी तक सडक़ सुरक्षा सप्ताह मना रहा है। इसके तहत सिविक सेंटर ट्रैफिक पार्क में यातायात संबंधी जानकारी युवाओं को दी जा रही है। वहीं नेहरू आर्ट गैलरी में यातायात नियम, ट्रैफिक सिग्नल, यातायात पुलिस की कार्यशैली संबंधी मॉडल और प्रदर्शनी लगाई गई है। नशे में गाड़ी चलाने और लापरवाही से होने वाली दुर्घटनाओं का परिणाम प्रदर्शित किया गया है। प्रदेशभर में अलग-अलग जगहों पर ट्रैफिक पुलिस ने सुझाव पेटी लगाया है। जहां लोग लोग ट्रैफिक के प्रति अपने सुझाव लिखकर डाल सकते हैं। ट्रैफिक पुलिस के जवान ट्रैफिक पार्क सिविक सेंटर में रोजाना लाइव एक्सीडेंट का डेमो दिखाकर लोगों को जागरूक रहे हैं। लोग सिग्रल जंप करते हुए कैसे दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं, यह बताया जा रहा है। सडक़ पर चलने से पहले किन बातों का अनुसरण करना है, इसे भी बताया जा रहा है। स्कूली बच्चों को सुरक्षा संस्कार के तहत ट्रैफिक अधिकारी विभिन्न स्कूलों में जाकर सुरक्षा का पाठ पढ़ा रहे हैं। वे बच्चों को यातायात के नियम व अभिभावकों से यातायात नियमों का पालन करवाने की अपील कर रहे हैं। सडक़ सुरक्षा रथ प्रतिदिन दो ग्राम व एक शहरी वार्ड में यातायात शिक्षा का प्रचार प्रसार करेगा। यातायात के अतिरिक्त महिला सुरक्षा, सायबर सुरक्षा व धोखाधड़ी से बचने के उपाय भी बताएंगे। रथ मे एलईडी स्क्रीन व ऑडियो सिस्टम द्वारा प्रभावी प्रदर्शन कर आमजन में जागरूकता लाने का प्रयास किया जा रहा। सडक़ दुर्घटनाओं से होने वाली 80त्न मौतें ग्रामीण क्षेत्रों में होती है, जिसे रोकने में यह रथ बेहद कारगर होगा। रथ का उपयोग मड़ई-मेला आदि के दौरान भी किया जाएगा। जिससे अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सके। इसे छत्तीसगढ़ी बोली में भी प्रचार-प्रसार की तैयारी की जा रही है। इस रथ के साथ पोस्टर, पाम्पलेट, बैनर इत्यादि भी रखे गए हैं। जिनका वितरण प्रचार-प्रसार के लिए किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button