छत्तीसगढ़

कोटा में फंसे छात्रों की बसें की काफिला आज सुबह एक एक कर छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर हो रही प्रवेश , धवाई पानी और बोड़ला के हॉस्टल में बनाया गया क्वारेंटाइन सेंटर

कोटा में फंसे छात्रों की बसें की काफिला आज सुबह एक एक कर छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर हो रही प्रवेश , धवाई पानी और बोड़ला के हॉस्टल में बनाया गया क्वारेंटाइन सेंटर

कवर्धा, छत्तीसगढ़ कोटा में फंसे छात्राओं की आज सुबह छत्तीसगढ़ बॉर्डर में प्रवेश हुआ है चिल्फ़ी थाना में चेकिंग कर बसें को आगे भेजा जा रहा है आपको बता दें कि चिल्फ़ी से लगे ग्राम धवाई पानी व बोड़ला के हॉस्टल को क्वारेंटाइन सेंटर बनाया गया है। यहां रायपुर व महासमुंद जिले के छात्रों को ठहराया जाएगा। कवर्धा जिले के छात्रों को अन्य जिले में रखा जाएगा।

सीएम भूपेश बघेल के निर्देश पर राजस्थान के कोटा में कोचिंग संस्थानों में छत्तीसगढ़ के अध्ययन छात्र-छात्राओं को वापस लाने के लिए भेजी गई बसें रविवार को कोटा पहुंची ।

भूपेश बघेल की पहल और इस व्यवस्था में शामिल पुलिस, चिकित्सा, परिवहन विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ सभी बस चालक और परिचालकों का आभार व्यक्त किया है। छात्र-छात्रओं ने कहा है कि उनकी घर वापसी के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने जो व्यवस्था की है वह सराहनीय है।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री सीएम बघेल के निर्देश पर 24 अप्रैल की शाम राजधानी रायपुर से राजस्थान के कोटा में लॉकडाउन के दौरान फंसे छात्र-छात्राओं को लाने कुल 97 बसों को रवाना किया गया। इसमें 95 बस छात्रों को लाने के लिए तथा 2 बसों में डॉक्टर और चिकित्सा दल के सदस्य गए हैं

Related Articles

Back to top button