देश दुनिया

TV mirroring how to cast smartphone to TV at home know screen mirror to see photos videos of phone-फोन की फोटो और वीडियोज़ को अपनी TV पर देख सकते हैं आप, सिर्फ बदलनी होगी ये एक Setting | diy – News in Hindi

फोन की फोटो और वीडियोज़ को अपनी TV पर देख सकते हैं आप, सिर्फ बदलनी होगी ये एक Setting

स्क्रीन मिरर के ज़रिए फोन को टीवी से कनेक्ट किया जा सकता है.

अगर आप भी अपने स्मार्टफोन की फोटो और वीडियो को घरवालों के साथ बैठकर टीवी पर देखने का तरीका ढूंढ रहे हैं तो आपके बता दें इसके स्टेप के बारे में…

फिल्में हों या वीडियो (Photo-Video) ये सारी चीज़े बड़ी स्क्रीन पर ज़्यादा अच्छी लगती हैं. तो ज़रा सोचिए कि अगर आपके फोन की फोटोज़ और वीडियोज़ भी टीवी स्क्रीन (TV screen) पर देखा जा सके तो कितना अच्छा हो. अगर आप भी अपने स्मार्टफोन की फोटो और वीडियो को घरवालों के साथ बैठकर टीवी पर देखने का तरीका ढूंढ रहे हैं तो आपके बता दें इसके लिए कई तरीके हैं.

पहला तरीका तो ये कि फोन की मीडिया फाइल को पेन ड्राइव में डाल दिया जाए और फिर उसे टीवी में प्लग करके देखा जा सके. लेकिन इस तरीके में थोड़ी झंझट है, क्योंकि प्रोसेस थोड़ा लंबा हो जाता है. लेकिन फोन की चीज़ों को टीवी पर देखने का एक और बहुत आसान और अच्छा तरीका है.

(ये भी पढ़ें- जल्दी खत्म होती है आपके फोन की बैटरी और डेटा, तो अभी Off कर दें ये 3 Settings)

हम में कई सारे लोगों को ये नहीं पता होगा कि आजकल ज़्यादातर TV में ‘Screen Mirror’ नाम का फीचर मौजूद होता है. जानकारी के लिए बता दें कि अलग-अलग OEM इसे अलग-अलग नाम से बुलाते हैं, जिसमें Miracast और Screen Mirroring शामिल है. साथ ही अगर आप किसी एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाली टीवी का इस्तेमाल कर रहे हैं तो उसमें Chromecast फीचर मौजूद होता है. इसी तरह का फंक्शन अमेज़न फायर टीवी में भी दिया जाता है.इन स्टेप को फॉलो करके फोन की फोटो-वीडियोज़ को TV पर देखें…

>>सबसे पहले TV पर Screen Mirroring या Miracast ऑप्शन को ओपेन करें.

>> अब अपने स्मार्टफोन पर  ‘Screen Mirroring’ ऑप्शन को ओपेन करें.

>>ध्यान रहे कि TV और स्मार्टफोन दोनों एक ही Wifi नेटवर्क से कनेक्टेड हो.

>>अब फोन पर लिस्ट में TV का नाम आने का इंतज़ार करें.

>>इसके बाद अपनी TV के नाम पर टैप करें.

>> अब आपके फोन की हर चीज़ TV पर दिखने लगेगी, और फिर इसके बाद फोन की किसी भी फोटो या वीडियो को फोन पर चलाएंगे तो वह आपको सामने TV पर दिखाई देगी.

(ये भी पढ़ें- WhatsApp की सीक्रेट ट्रिक: बिना फोन देखे जानें किसका आया मैसेज, बेहद आसान है तरीका)

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए डीआईवाई से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 28, 2020, 7:55 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button