महाराष्ट्र: लॉकडाउन तोड़कर मस्जिद में नमाज पढ़ने से रोकने पर पुलिस पर पथराव – Maharashtra- attack on police for breaking lockdown and preventing them to offer prayers in mosque | maharashtra – News in Hindi
महाराष्ट्र में किया पुलिस पर पथराव
महाराष्ट्र (Maharashtra) के औरंगाबाद जिले में मस्जिद में 35-40 लोग नमाज पढ़ने के लिए एकत्रित हुए थे. जब पुलिस दल घटना की जांच करने पहुंचा तो उस पर पत्थर फेंके गए.
पाटिल ने कहा, “बिदकिन पुलिस के एक दल को सूचना मिली थी कि एक मस्जिद में 35-40 लोग नमाज पढ़ने के लिए एकत्रित हुए हैं. जब पुलिस का दल घटना की जांच करने पहुंचा तो उस पर पत्थर फेंके गए.” पुलिस ने 15 लोगों को हिरासत में लिया गया है. गौरतलब है कि देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान किसी भी प्रकार की धार्मिक सभा की अनुमति नहीं है. राज्य के औरंगाबाद जिले मिले कोरोना से 50 लोग संक्रमित हैं.
महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने सोमवार को कहा था कि राज्य में रेड जोन के रूप में चिह्नित सबसे अधिक संक्रमित स्थानों पर लॉकडाउन को 3 मई से आगे बढ़ाया जा सकता है. हालांकि, उन्होंने कहा कि इस पर अंतिम फैसला मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे करेंगे.
ये भी पढ़ें: Live: देश में कोरोना के 28380 मरीज, महाराष्ट्र में 24 घंटे में मिले 522 नए केसमहाराष्ट्र में 24 घंटे में कोरोना वायरस के 522 नए केस सामने आए हैं जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 8590 तक पहुंच गई है. वहीं राज्य में एक दिन में 27 लोगों की मौत हो गई. राज्य में कोरोना वायरस से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 369 पहुंच गया है. सिर्फ मुंबई में ही 5776 केस सामने आए हैं जबकि 219 लोगों की मौत हुई है. 24 घंटे में जान गंवाने वाले 27 लोगों में से 15 मुंबई के लोग हैं. महाराष्ट्र में अब तक 1.21 लाख टेस्ट हुए हैं जबकि 1.45 लाख लोग होम क्वारंटाइन हैं.
कोविड-19 से महाराष्ट्र में कई स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित हैं. सोमवार को मुंबई पुलिस के 57 वर्षीय हेड कांस्टेबल की मौत हो गई. शनिवार से अब तक ये तीसरे पुलिसकर्मी की मौत का मामला है. एक अधिकारी ने दावा किया कि कई सरकारी अस्पतालों में भर्ती करने से मना करने के बाद परेल स्थित केईएम अस्पताल में हेड कांस्टेबल का इलाज चल रहा था. वह कुर्ला यातायात मंडल में कार्यरत थे.
ये भी पढ़ें: COVID: वे डॉक्टर-पुलिसकर्मी जिन्होंने सबको बचाने के लिए जान दांव पर लगा दी
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए महाराष्ट्र से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 28, 2020, 6:42 AM IST