Uncategorized

निगम करवा रही है महापुरूषें के प्रतिमा की सफाई

भिलाई। आयुक्त एसके सुंदरानी के निर्देशन पर चैक चैराहों एवं विभिन्न स्थलों में स्थित महापुरुषों की प्रतिमाओं और स्थलों की साफ-सफाई निगम भिलाई द्वारा किया जा रहा है।

स्वच्छ सर्वेक्षण 2019 में भिलाई शहर को नंबर वन लाने के लिए आयुक्त एस.के. सुंदरानी ने सभी जोन आयुक्त को निर्देशित किया है की रोड साइड, डिवाइडर, रोड सड़क, मार्केट ,सार्वजनिक स्थल, शौचालय आदि में साफ-सफाई ,पानी से धुलाई करने तथा विभिन्न स्थानों में महापुरुषों की प्रतिमाओं को साफ सफाई करें। इसी तारतम्य में समस्त जोन क्षेत्र अंतर्गत सफाई एवं पानी से धुलाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button