रणजी ट्रॉफी: बंगाल को हराकर इस टीम ने अपने नाम किया खिताब – saurashtra team became winner in ranji trophy 2019-20

नई दिल्ली
रणजी ट्रॉफी का ये सीजन समाप्त हो चुका है। सौराष्ट्र की टीम ने बंगाल को हराकर इस सीजन के खिताब पर कब्जा किया। इस सीजन कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड हमें देखने को मिले।
इस बार हमें जहां कई बड़े-बड़े स्कोरिंग मैच देखने को मिले तो वहीं पर कई टीमों ने अतिरिक्त रन भी खूब लुटाए। इन टीमों के गेंदबाजों में अनुशासन की कमी साफ देखने को मिली।
आपको बता दें कि इस सीजन अगर सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीमों की बात करें तो मुंबई का नाम इस लिस्ट में टॉप पर है। उत्तर प्रदेश के खिलाफ मुंबई ने 7 विकेट पर 688 रन बनाकर पारी घोषित की थी। वहीं दूसरे लिस्ट पर चंडीगढ़ की टीम है, जिसने मणिपुर के खिलाफ 8 विकेट पर 672 रन बनाकर पारी घोषित की थी।
वहीं इस सीजन सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों की अगर बात करें तो जम्मू-कश्मीर के अब्दुल समद का नाम इस लिस्ट में सबसे ऊपर है। उन्होंने 10 मैचों में सबसे ज्यादा 36 छक्के लगाए।
अब हम twitter पर भी उपलब्ध हैं। ताजा एवं बेहतरीन खबरों के लिए Follow करें हमारा पेज : https://twitter.com/dailynews360