कोरोना से जंग में गंभीर ने दिया अपना योगदान, PM केयर फंड में दो साल का देंगे वेतन – Corona: Gambhir will give two years salary in Prime Minister Care Fund
नई दिल्ली।
पूर्व क्रिकेटर और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद गौतम गंभीर ने गुरुवार को कहा कि वह कोरोना वायरस से लडऩे के लिए सांसद के तौर पर मिलने वाला दो साल का वेतन प्रधानमंत्री केयर फंड में देगें। कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण भारत सरकार ने 21 दिनों के लिए लॉकडाउन की घोषणा की है और ऐसे में खेल, बॉलीवुड, उद्योग और राजनीति जगत की तमाम हस्तियां मदद के लिए आगे आयी हैं।
गंभीर ने ट्वीट कर कहा, ‘लोग पूछते हैं कि देश ने उनके लिए क्या किया है। लेकिन असल सवाल तो यह है कि आपने देश के लिए क्या किया है। मैं प्रधानमंत्री केयर फंड में दो साल का वेतन दूंगा। आप भी मदद के लिए आगे आएं।’
पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद गंभीर ने इससे पहले सांसद निधि से एक करोड़ रुपये और एक महीने का वेतन देने की घोषणा की थी। कोरोना वायरस के कारण दुनियाभर में अब तक 40000 लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में अब तक कोरोना के 1965 मामलों की पुष्टि हुई है और इससे यहां 50 लोगों की मौत हो चुकी है।