छत्तीसगढ़
90 वर्षीया बुजुर्ग ने लगवाया टीका90 year old got vaccinated

90 वर्षीया बुजुर्ग ने लगवाया टीका
देव यादव S S न्यूज़ बेमेतरा
बेमेतरा/ नवागढ. कोविड-19 टीके का महत्व समझते हुए आज बुजुर्ग जन भी टीका लगवा रहे हैं.नगर पंचायत नवागढ़ अंतर्गत टाउन हॉल में चल रहे टीकाकरण में आज नवागढ़ वार्ड क्रमांक 8 की 90 वर्षीया बुजुर्ग गीतबाई घोष ने कोरोना से बचाव के लिए आज पहला टीका लगवाया. गीतबाई नगर
पंचायत नवागढ के अध्यक्ष तिलक घोष की माताजी हैं. गीतबाई के टीकाकरण के समय टाउन हॉल में नगर पंचायत अध्यक्ष तिलक घोष, एल्डरमेन रूप प्रकाश यादव, सी एम ओ, डी एल बर्मन के साथ ही गीत बाई के परिवार के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे.
देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395