कोरोना की इस विश्व व्यापी लड़ाई में अहिवारा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की
अहिवारा से सेंटी दास की रिपोर्ट
दुर्ग ग्रामीण / अहिवारा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हीरा वर्मा जी के नेतृत्व में अहिवारा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों के द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष में 33301 रुपए का चेक जगत गुरु गुरु रूद्र कुमार विधायक अहिवारा विधानसभा एवं कैबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन को चेक सौंपा गया, दिए गए इस 33301 के चेक में हीरालाल वर्मा ब्लॉक अध्यक्ष अहिवारा ₹5100 रूपये , श्रीमती सरस्वती रात्रे जनपद अध्यक्ष धमधा 10000, परमानंद साहू सरपंच ग्राम पंचायत मुरमूदा ₹3000, श्रीमती उषा सोनवानी छाया जिला पंचायत सदस्य ₹2100, योगेश ठिकरिया ब्लॉक अध्यक्ष अहिवारा पिछड़ा वर्ग ₹2000, उमेश कुमार साहू ₹1000, जगदीश मार्कंडेय ₹1000, विजय चौबे महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी ₹1000, खिलावन चक्रधारी उप सरपंच ग्राम पंचायत अकोला ₹1000, सावंत ठाकुर ₹500, संतोष निर्मलकर ₹500, दमल दास मानिकपुरी ₹500, कमलेश वर्मा ₹500, तोरन पाटिल ₹500, खुमान साहू ₹500, सुमन साहू अध्यक्ष आईटी सेल अहिवारा विधानसभा उप सरपंच ग्राम पंचायत रिंगनी₹ 500, पंकज सिकट ब्लॉक अध्यक्ष झुग्गी झोपड़ी ₹500, अजय मरिया सरपंच 2500 रुपए देकर कोरोना संक्रमण की इस विश्व व्यापी लड़ाई में अपनी भागीदारी दिखाई !