समग्र ब्राह्मण परिषद् ने मनाया परशुराम प्रागट्योत्सव, त्रिपुंड-धोती धारण कर अन्य राज्यों से भी विप्रजनों ने भेजी तस्वीरें
समग्र ब्राह्मण परिषद् ने मनाया परशुराम प्रागट्योत्सव, त्रिपुंड-धोती धारण कर अन्य राज्यों से भी विप्रजनों ने भेजी तस्वीरें..
समग्र ब्राह्मण परिषद् छत्तीसगढ़ ने बिलासपुर जिले सहित संपूर्ण प्रदेश में 26 अप्रैल को श्री परशुराम प्रागट्योत्सव मनाया.. चूंकि यह संगठन के गठन के पश्चात् प्रथम जन्मोत्सव का आयोजन
था, जिसे वर्तमान कोरोना संक्रमण के अंतर्गत लाकडाउन की परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए संगठन से जुड़े सभी विप्रजनों के द्वारा घर पर ही रहकर विधिपूर्वक षोड़षोपचार पूजनकर्म सहित “सर्वे भवंतु सुखिन:,सर्वे संतु निरामया” की मंगलकामना कर आनंदपूर्वक मनाया गया..
समग्र ब्राह्मण परिषद् छत्तीसगढ़ के प्रदेशाध्यक्ष डा.शुक्ला “पराशर” एवं मातृशक्ति परिषद् की कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती आरती शुक्ला एवं संगठन के संस्थापक सदस्य पं.गोपालधर दीवान ने बताया कि वर्तमान में पूरे देश में लॉकडाउन होने की वजह से इसे संगठन द्वारा प्रत्यक्ष या सार्वजनिक रूप से नहीं मनाया जा सका, जिस हेतु संगठन ने जिला सहित प्रदेश के सभी विप्रजनों से आव्हान किया था कि हमारे सनातन धर्म परंपरा और वर्तमान परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए सभी
शास्त्रोक्त-वैदिक परंपरानुसार जन्मोत्सव घर पर ही रहकर विधिपूर्वक मनायें. मातृशक्ति परिषद् की प्रदेश महासचिव प्रमुख श्रीमती प्रमिला तिवारी ने बताया कि संगठन के सभी सदस्यों द्वारा राजराजेश्वर भगवान श्री परशुराम जी महाराज से वर्तमान में व्याप्त भयावह महामारी “कोरोना” से राष्ट्र को शीघ्र मुक्त कर आरोग्यता प्रदान करने की प्रार्थना की गई..
समग्र ब्राह्मण परिषद् छत्तीसगढ़ के मुख्य सलाहकार पं.हीरामणि मिश्रा, पं.योगेश शुक्ला ने बताया कि पूर्व में संगठन द्वारा विप्रजनों से आव्हान किया गया था कि जन्मोत्सव के दिन सनातन परंपरानुसार सभी विप्रजन अपने-अपने घरों में ही पूजार्चना उपरांत मस्तक में त्रिपुंड व पांडित्य वेशभूषा (धोती-कुर्ता) धारण कर अपनी-अपनी तस्वीरें संगठन द्वारा आधिकारिक रूप से जारी Whatsapp No. पर भेजेंगे, जिसमें प्रथम 5 चयनित तस्वीरों को संगठन के द्वारा संगठन के आगामी आयोजित होने वाले प्रांतीय/संभागीय सम्मेलन या कार्यक्रम में उपहार स्वरूप ससम्मान मंच पर आमंत्रित कर भगवान श्री परशुराम जी महाराज की फोटोफ्रेम प्रदान की जायेगी.. साथ ही यह बताया गया कि उपहार वितरण में परिवर्तन भी किया गया है, जिसमें अब प्राप्त तस्वीरों में न केवल चयनित 5 तस्वीरों को ही उपहार प्रदान की जायेगी, अपितु प्राप्त सभी तस्वीरों को संगठन द्वारा ससम्मान उपहार प्रदान किया जायेगा..
शहर से समग्र ब्राह्मण परिषद् के सक्रिय सदस्य पं.रोशन शर्मा, पं.नीरज शुक्ला, पं.संदीप शर्मा, पं.योगेश शुक्ला, पं.कमलेश तिवारी, पं.दीपक शुक्ला, पं.विनोद शर्मा ने बताया कि लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए संगठन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेश से विप्रजनों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जिसमें छत्तीसगढ़ के अलावा अन्य राज्यों से भी विप्रजनों की ढेरों तस्वीरें प्राप्त हुई.
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100