युवा ब्राह्मण समाज ने मनाया भगवान परशुराम जन्मोत्सव
युवा ब्राह्मण समाज ने मनाया भगवान परशुराम जन्मोत्सवसबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
कवर्धा के युवा ब्राह्मण समाज ने भगवान विष्णु के 6वें अवतार भगवान श्री परशुराम जी का जन्म महोत्सव बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया, किन्तु खास बात यह रही कि वर्तमान में जो विश्व मे संकट आया है उससे सतर्क होकर यह जन्मोत्सव मनाया । इस जन्मोत्सव के पावन पर्व व अक्षय तृतीया अक्ति के अवसर पर युवा ब्राह्मण समाज ने गौ माता के लिये 50 कोटना शहर के
विभन्न स्थानों पर रखा जिसमे गौ माता गर्मी के दिनों में अपनी प्यास भुझा सकें, और भी सामाजिक क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने का ढृढ़ संकल्प भी लिया ।
महिला ब्राह्मण समाज की जिला अध्यक्ष श्री मति मधु तिवारी जी भी उपस्थित थी
इस अवसर पर सर्व ब्राह्मण समाज के जिला अध्यक्ष चंद्रिका चौबे,और जिनकी विषेस सहयोग इस गो माता के जल के लिए कोटना का व्यवस्था किये गए ऐसे हमारे नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा, युवा ब्राह्मण समाज के जिला अध्यक्ष उमंग पांडेय पार्षद वार्ड नं 03 , आनंद मिश्र शौरभ शर्मा आदि सामाजिक लोग उपस्थित रहें, उक्त कार्यक्रम परशुराम चौक पर मनाया गया।
उमंग पाण्डेय
जिला अध्यक्ष
युवा ब्राह्मण समाज कवर्धा
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100