Uncategorized

एसपी ने किया सडक़ सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ,

यातायात नियमों के पालन से सडक़ दुर्घटनाओं में आएगी कमी-एसपी पांडेय

भिलाई। यातायात पुलिस दुर्ग-भिलाई द्वारा आयोजित सडक़ सुरक्षा सप्ताह का मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक प्रखर पाण्डेय ने सोमवार को नेहरू आर्ट गैलरी सिविक सेन्टर में उद्घाटन किया। इस अवसर पर उप अधीक्षक यातायात गुरजीत सिंह ने सडक़ सुरक्षा सप्ताह का प्रतिवेदन पढ़ा। सडक़ सरक्षा सप्ताह में यातायात के प्रति जागरूकता के लिये बैनर पोस्टर पाम्पलेट, रंगोली प्रतियोगिता, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जाएगा, साथ ही वाहन चालको का नेत्र परीक्षण एवं स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। प्रतिदिन वाहनों का प्रदूषण जांच एवं दुर्ग भिलाई के कुल-08 स्थानों पर सुझाव पेटी वं कुल-08 स्थानों में व्हाईंट कार्ड शिविर लगाए जाएंगे। समारोह में पुलिस अधीक्षक श्री पांडेय ने कहा कि में यातायात के फोर 1-ई-इंंजिनियरिंग 2-एजुकेशन, 3-इन्फ्रोर्समेन्ट 4-एमरजेन्सी में सुधार कर सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाने का प्रयास करने एवं अन्य लोगों को यातायात नियमों का पालन करने की समझाईस दी गई है। यदि हम सब यातायात नियमों को मान कर चले तो सरल, सुगम, एवं सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था बनाई जा सकती है, जिससे निश्चित तौर पर सडक़ पर दुर्घटनाओं की संख्या में कमी आएगी। कार्यक्रम के उद्घाटन उपरांत प्रखर पाण्डेय पुलिस अधीक्षक द्वारा नेहरू आर्ट गैलरी में लगाई गई यातायात प्रदर्शनी एवं मॉडल का अवलोकन कर प्रशंसा की गई तथा इसे आमजन के लिए उपयोगी बताया। उक्त शिविर में पोस्टर, बैनर, पॉम्पलेट एवं विभिन्न मॉडलों के माध्यम से आगंतुकों को यातायात संबंधी नियमों की जानकारी दी जाएगी। जिस हेतु यातायात से अधिकारी व कर्मचारी की व्यवस्था की गई है। उद्घाटन समारोह में अति.पुलिस अधीक्षक शहर विजय पाण्डेय, अति.पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम, उप पुलिस अधीक्षक प्रवीण चंद तिवारी, उप पुलिस अधीक्षक यातायात दुर्ग गुरजीत सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक एस.एस. शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक अजीत यादव, एस.डीओ. पी. पाटन, राजीव शर्मा, रक्षित निरीक्षक दुर्ग निलेश द्विवेदी, निरीक्षक यातायात भिलाई राकेश मोई, निरीक्षक यातायात भिलाई-3 सुरेन्द्र श्रीवास्तव, निरीक्षक यातायात दुर्ग श्रीमती श्रुति सिंह निरीक्षक लता चौरे निरीक्षक मुत्युजंय पाण्डेय, निरीक्षक अमित बेरिया एवं पुलिस विभाग के  अन्य अधिकारी व कमचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button