*तेलांगना के रंगारेड्डी ह्लिले में फंसे छत्तीसगढ के लगभग 150 मजदुर
सांसद नेताम ने भूपेश बघेल को मजदुरो को वापस लाने लिखा पत्र
दुर्ग। कोरोना वायरस के चलते पूरे देश को 3 मई तक के लिए लॉकडाउन किया गया है जिसके कारण कई राज्यो में लोग फसे हुए है इसी बीच छत्तीसगए के दुर्ग, कवर्धा ओर राजनांदगांव लगभग 150 मजदूर तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में फंसे हुए है, इन मजदुरो ने नेताम को फोन कर जानकारी दी कि ना ही उनके पास किसी प्रकार की राशन की व्यवस्था है ना ही कोई मूलभूत सुविधाएं है, उन्होंने नेताम से उन्हें वापस छत्तीसगढ लाने हेतु विनती की और जब तक फसे है उनके लिए राशन की व्यवस्था करने हेतु भी निवेदन किया है जिसके पश्चात छत्तीसगढसे राज्य सभा सांसद रामविचार नेताम ने मजदुरो की सूची के साथ पत्र लिख बघेल को अवगत कराया कि सभी मजदुरो के पास राशन , पानी समेत अन्य मूलभूत सुविधा नही होने के कारण भूखे रहने की की स्थिति निर्मित हो चुकी है, नेताम ने इन मजदुरों की वापसी हेतु आग्रह किया है साथ ही जब तक मजदूर वहां फसे हुए है उनके निवास वाले स्थान पर आवश्यक राशन साम्रगी समेत अन्य मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति किये जाने हेतु भी आग्रह किया है, नेताम ने तेलांगना के स्थानीय नेताओं से भी मौखिक चर्चा कर तत्काल आवश्यक व्यवस्था हेतु अनुरोध किया है ।