छत्तीसगढ़
बोड़ला कवरन्टाइन सेंटर का कलेक्टर द्वारा किया गया निरीक्षण
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
नगर के सभी हॉस्टल छात्रावास को कोटा के छात्र छात्राओं के लिए बनाये गए कवरन्टाइन सेंटर का कलेक्टर द्वारा किया गया निरीक्षण बोड़ला एस डी एम विनय सोनी,तहसीलदार मनीष वर्मा ,जनपद सी ई ओ भगत को दिए उचित दिशा निर्देश
लॉकडाउन के चलते छत्तीसगढ़ के छात्र कोटा राजस्थान में फसे हुए छात्रों को लाने माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के दिशनिर्देश अनुसार 24/6/2020 को बसें रवाना किया गया जिसको छात्रों को कवरन्टाइन करने के लिए कवरन्टाइन सेंटर बनाया गया है वही छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिला के बोड़ला नगर में भी कवरन्टाइन सेंटर बनाया गया है जिसका निरीक्षण करने स्वयं कबीरधाम कलेक्टर श्री अवनीश शरण पहुंचे और बोड़ला एस डी एम विनय सोनी,तहसीलदार मनीष वर्मा ,जनपद सी ई ओ भगत को दिए उचित दिशा निर्देश दिया गया..