अच्छा लगता था इसे मर्डर करना, इसलिए करता था मर्डर
सीरियल मर्डर कीलर न्यायालय से फरार आरोपी चढा पुलिस के हत्थे
फरारी के दौरान मंदिरों में भीख मांग करता था गुजारा
दुर्ग। दुर्ग न्यायालय से सीरियल मर्डर किलर का फरार आरोपी को पुलिस ने आठ माह बाद फिर पकडने में सफलता पाई है। यह आरोपी अपने पुत्री से मिलने रायपुर पहुंचा था जहां रायपुर पुलिस ने रविवार को रायपुर से गिरफ्तार किया और उसे सोमवार 4 फरवरी को दुर्ग सीटी कोतवाली पुलिस के हवाले किया। सिटी कोतवाली ने चार घंटे पूछताछ के बाद उसे आज दुर्ग न्यायालय में न्यायाधीश बलराम देवांगन के न्यायालय में पेश किया। सीरियल मर्डर किलर आरोपी अरूण चन्द्राकर ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसे मर्डर करना अच्छा लगता था। जुनून सवार था इसलिए एक के बाद एक मर्डर करता चला गया। रायपुर में रह रही बेटी को देखने की इच्छा हुई इसलिए छत्तीसगढ़ लौटा था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। फरारी के दौरान यह आरोपी जगह जगह मंदिरों में भीख मांग कर अपना गुजारा करता था।
सीरियल किलर को पुलिस ने सोमवार को उसी दुर्ग अदालत में पेश किया जहां से वह भागा था । न्यायाधीश बलराम देवांगन की अदालत के बाहर गैलरी से आरोपी अरूण चंद्राकर विछले सात मई 2018 को फरार हो गया था।
सीरियल किलर को पुलिस ने सोमवार को उसी दुर्ग अदालत में पेश किया जहां से वह भागा था। न्यायाधीश बलराम देवांगन की अदालत के बाहर गैलरी से आरोपी अरूण चंद्राकर सात मई 2018 को फरार हो गया था। उसे रायपुर पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने आरोपी की तस्दीक के लिए दुर्ग सिटी कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया है।
रायपुर बेटी से मुलाकात करने पहुंचा था आरोपी
सिटी कोतवाली पुलिस ने चार घंटे की कड़ी पूछताछ के बाद दोपहर बाद न्यायाधीश बलराम देवांगन के न्यायालय में पेश किया। आरोपी ने बताया कि वह फरारी के दौरान महाराष्ट्र के अलग-अलग इलाकों में मंदिर के बाहर भीख मांगकर जीवन यापन करता था। इस दौरान रायपुर बेटी से मुलाकात करने पहुंचा। पुलिस ने गिरफ्तार किया।
जुनून सवार था मर्डर करने का
आरोपी सीरियल किलर ने पुलिस को बताया कि उसे मर्डर करना अच्छा लगता था। जुनून सवार था इसलिए एक के बाद एक मर्डर करता चला गया। रायपुर में रह रही बेटी को देखने की इच्छा हुई इसलिए छत्तीसगढ़ लौटा था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।