Uncategorized

जनदर्शन शुरू नहीं, कलेक्टर ने कार्यालय में सुनी फरियाद

सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़ रायपुर- अभी जनदर्शन शुरू नहीं हो सका है, लेकिन कलेक्टर डॉ. बसवराजु एस ने सोमवार को सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक अपने कार्यालय में फरियादियों की समस्याएं सुनीं। इसके लिए किसी को पर्ची लिखकर अंदर भेजवाने की जरूरत नहीं थी। कलेक्टर ने हिदायत दी थी कि हर हाल में फरियादियों को उनसे मिलने दिया जाए। इसके बाद धीरे-धीरे फरियादियों की तादात बढ़ने लगी। इसमें सबसे ज्यादा सीमांकन और बटांकन के मामले सामने आए, जिस पर उन्होंने तत्काल मोबाइल पर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। कुछ फरियादियों की पीड़ा थी कि पटवारी बार-बार कागज के लिए दौड़ाते हैं। इसके चलते काम नहीं होने के कारण उन्हें चार माह से तहसील का चक्कर लगाना पड़ रहा। एक ऐसा भी प्रकरण आया, जिसमें फरियादी ने काफी तेज स्वर में खुद की पीड़ा कलेक्टर को बताई। कहा- साहब, ये चौथी बार आया हूं। आपके आदेश के बाद भी नकल शाखा के बाबू दौड़ा रहे हैं। उधर, तहसील में भी उल्टे हमको कागज नहीं देने की बात करते हैं। जब भी आते हैं तो फाइल के निपटारे के बजाए सिर्फ आज और कल करते रहते हैं। इससे हम परेशान हो चुके हैं। इस पर संबंधित अधिकारी पर कलेक्टर काफी नाराज हुए और आश्वासन दिया कि जल्द ही काम करने के लिए कहेंगे। इसके बावजूद भी कार्य नहीं होता है तो जिम्मेदार के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। कलेक्टर को कई लोगों ने निवास, जाति व आय प्रमाण पत्र समय पर नहीं बनने की शिकायत भी की।

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button