छत्तीसगढ़

निर्दलीय पार्षर्द ने कहा दुर्ग निगम सूखा राशन देने का कररही है सिर्फ खानापूर्ति

 

 

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-

निगम द्वारा दिया जा रही सामग्री ऊंट के मुंह में जीरा के सामान
दुर्ग। दुर्ग नगर निगम की निर्दलीय पार्षद उष ठाकुर ने निगम प्रशासन पर आरोप लगाया है कि पिछले एक महिने से लॉक डाउन किया गया है, और ये लॉक डाउन आगामी 3 मई तक रहेगा। इसमे लोगों को पर्याप्त मात्रा में सूखा राशन नही मिल पा रहा है। दुर्ग निगम केवल नाम मात्र का सूखा राशन देकर बस खानापूर्ति कर रही है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि मेरा वार्ड पूरा श्रमिक बाहुल्य वार्ड है, श्रमिक बस्ती है, रोज कमाने खाने वाले ही यहां अधिक लोग निवास करते है, मेरे वार्ड में कम से कम एक हजार सूखा राशन का पैकेट चाहिए, लेकिन मेरे द्वारा लगातार मांग करने के बाद भी मात्र 60 पैकेट सूखा राशन मुझे मेरे वार्ड में बांटने के लिए दिया गया। बाकी 940 लोग भूखे रहेंगे क्या। वार्ड 15 की पार्षद उठा ठाकुर ने आगे कहा कि सूखा राशन का जो पैकेट दिया जा रहा है। उसमें दो किलो आंटा, चार किलो चावल, आधा किलो तेल, एक पॉव चना, पांच रूपये वाला एक साबुन, पांच-पांच रूपये वाला मिची,धनिया, हल्टी पौकेट था। मैं खुद निगम अधिकारियों से पूछना चाहती हूं कि इतने में एक महिना चल जायेगा क्या, क्यां खुद उनके घर की महिलाएं इतने में एक महिना अपना घर चला लेंगी क्या? दुर्ग निगम द्वारा बांटा जा रहा राशन का ये पैकेट ऊंट के मुंह में जीरा के समान साबित हो रहा है। दुर्ग निगम द्वारा 2 लाख रूपये के पार्षद निधि से 5 सौ लोगों को इस प्रकार का सूखा राशन का पैकेट बांटा जा रहा है। अब मेरे ही वार्ड में 1 हजार लोगों को सूखा राशन चाहिए। मैं कई वार्डों में देख रही हूं कि वहां 2 लाख के पार्षद निधि से जो राशन बांटा जा रहा है, वहां आधे लोगों को मिल रहा है आधे को नही, जिसके कारण वहां लड़ाई झगडृा हो रहाहै। इसलिए मेरी निगम से मांग है कि वे पार्षद निधि के 5 लाख रूपये से राशन खरीदकर वे बांटे और इतना राशन दे क कम से एक एक पैकेट में एक परिवार का एक महिने तक राशन चल जाये। उन्होंने निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि पेपर में छपता है की जिनके पास राशन कार्ड नहीं है उनको आज राशन का आबंटन किया जाएगा, और लोगो मुझसे आकर पूछते है की कहा राशन बाटा जा रहा है बताइए, हमको निगम कोई भी जानकारी नहीं दे रहा है कि कौन से क्षेत्र में कब कितना राशन बाटा जा रहा है !
पार्षद उषा ठाकुर प्रतिदिन करा रही है भूखों को स्वयं के खर्चे से भी भोजन
दुर्ग नगर निगम के वार्ड15 की निर्दलीय पार्षद उषा ठाकुर एवं उनके संगठन के द्वारा जरूरतमंदों को सूखा राहत सामग्री कर रही है वितरण। वहीं निगम द्वारा मात्र बना हुए भोजन का 25 पैकेट दिया जा रहा है, जो बहुत ही कम है। इसलिए उषा स्वयं अपने घर में भी खाना बनाकर जरूरतमंदों को खाना खिलाने का भी कार्य कर रही है।

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button