छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने किया जिला मुख्यालय के होटलों का निरीक्षण क्वारेंटाइन सेंटर के लिए जिला मुख्यालय के तीन हॉटल चिन्हांकित

कलेक्टर ने किया जिला मुख्यालय के होटलों का निरीक्षण
क्वारेंटाइन सेंटर के लिए जिला मुख्यालय के तीन हॉटल चिन्हांकितसबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-

कांकेर :- नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं नियंत्रण के लिए आपात स्थिति में क्वारेंटाइन सेंटर बनाने हेतु जिला मुख्यालय कांकेर के तीन हॉटल- बाफना लॉन, होटल आनंदम और ग्रीनपॉम को चिन्हांकित किया गया है। जिले के कलेक्टर के.एल. चौहान ने आज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.एल. उईके, सिविल सर्जन

 

डॉ. आर.सी. ठाकुर और डीपीएम डॉ. निशा मौर्य के साथ उक्त तीनों स्थलों का निरीक्षण कर सुविधाओं की जानकारी ली, तीनों होटलों में पर्याप्त मात्रा में कमरा और संपूर्ण सुविधायें उपलब्ध हैं। कलेक्टर ने सभी होटलों को स्वच्छ रखने के लिए होटल संचालकों को निर्देशित किया है।

 

 


कलेक्टर चौहान ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ आज जंगलवार कॉलेज स्थित अस्पताल और अलबेलापारा स्थित मॉडल कॉलेज में बनाये गये ‘कोविड-19’ अस्पताल का भी आकस्मिक निरीक्षण किया और अब तक की व्यवस्थाओं की जानकारी ली एवं अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button