लाॅकडाउन का उल्लंघन करने पर बेमेतरा मे 27 दुकानदारों के विरुद्ध कार्यवाही
लाॅकडाउन का उल्लंघन करने पर बेमेतरा मे 27 दुकानदारों के विरुद्ध कार्यवाही
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
वसूला गया एक लाख 10 हजार रुपये का जुर्माना
बेमतरा 24 अपै्रल 2020ः- बेमेतरा शहर मे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही करने, मास्क नही पहनने, प्रतिबंधित नशीला पदार्थ बेचने, दुकानों के बाहर ग्राहको के लिए गोल घेरा न लगाने के कारण 27 दुकानदारों पर एक लाख 10 हजार रु. का जुर्माना लगाया गया है। दुकानों मे अनावश्यक भीड़ इकट्ठा नही करने की समझाईश दी गई। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बेमेतरा श्री जगन्नाथ वर्मा एवं उनके टीम द्वारा आज शुक्रवार को बेमेतरा के अनेक दुकानों की आकस्मिक जांच की गई। जिसमे तम्बाकू, गुड़ाखू एवं गुटका बिक्री पर जुर्माना लगाया गया। कुछ किराना दुकानों मे नशीला पदार्थ बेचने के आरोप मे जुर्माना लगाया गया। कोरोना वायरस संक्रमण से बचने एवं सोशल डिस्टेंस का पालन करने की समझाईश दी जा रही है। जांच दल मे तहसीलदार बेमेतरा श्री अजय कुमार चंद्रवंशी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री होरीसिंह ठाकुर नायब तहसीलदार राजकुमार मरावी स्वच्छता निरीक्षक श्री निवास द्विवेदी उपस्थित थे। अधिकारियों ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही करने पर यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100