बेमेतरा में अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगाएं – योगेश तिवारी
बेमेतरा में अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगाएं – योगेश तिवारी
बड़े आंदोलन की चेतावनी सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
रायपुर ।योगेश तिवारी ने बेमेतरा में अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगाने की मांग शासन – प्रशासन से किया है ।उन्होंने बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दी है ।
श्री तिवारी ने कहा है कि बेमेतरा जिला हमेशा से शांतिप्रिय रहा है । यहां के लोग हमेशा शांत माहौल में जीने के आदी हैं और यहां सांप्रदायिक सौहार्द्र भी बना हुआ है ।मां भद्रकाली की धरती जहां पर अनेक बड़े बड़े धार्मिक आयोजन किया जाता रहा है जहां पर सभी धर्म के लोग एक साथ निवासरत है और आपस में भाईचारे की भावना भी है वहां के शांत माहौल को अशांत करने का काम अवैध शराब के व्यापारी कर रहे हैं । शासन प्रशासन से निवेदन है कि वे इन पर
लगाम लगाथें । बेमेतरा जिला जहां पर कबीर पंथ प्रमुखों का डेरा रहता है जिस बेमेतरा की धरती पर कबीरपंथी ओं का तीन दिवसीय मेला प्रतिवर्ष होता है जहां पर पूज्य गुरु घासीदास बाबा जी के अनुयाई बड़ी संख्या में रहते हैं जिस बेमेतरा की धरती पर हिंदू मुस्लिम सिख इसाई सभी सांप्रदायिक सौहार्द को बनाकर रखते हैं वहां के वातावरण को शराब माफियाओं के द्वारा दूषित करनें का काम किया जा रहा है । शासन प्रशासन को अवैध कारोबार की पूरी जानकारी रहती है लेकिन राजनैतिक संरक्षण प्राप्त होनें के कारण शराब माफिया के उपर कार्यवाही नही किया जाता ।बेमेतरा के सभी वार्डों में शराब की बिक्री हो रही है। बेमेतरा की शांत धरा को अशांत ना किया जाए इसके लिए अवैध शराब कारोबारियों पर अंकुश जरूरी है । अवैध शराब कई गुना ज्यादा किमत पर लोगों को बेचकर लुट रहें हैं इसमें नगर के संभ्रांत लोगों का भी हांथ है ।योगेश तिवारी ने शीघ्र ही जिला भर के महिला कमांडो को लेकर शराब के खिलाफ बड़ा आन्दोलन करने की चेतावनी दी है ।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100